Mathura Snake Attack: सिहोरा गांव में सांप ले रहा अपने बच्चे की मौत का बदला, चौंका देगी वीडियो

सांप जिसका नाम सुनते ही इंसानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. चेहरे पर दहशत छा जाती है और कलेजा कांप उठता है. नागिन जिसका नाम सुनते ही दिमाग में घूमती है एक ऐसी तस्वीर, जिसमें फन उठाए एक नागिन.

author-image
Mohit Sharma
New Update

सांप जिसका नाम सुनते ही इंसानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. चेहरे पर दहशत छा जाती है और कलेजा कांप उठता है. नागिन जिसका नाम सुनते ही दिमाग में घूमती है एक ऐसी तस्वीर, जिसमें फन उठाए एक नागिन.

उत्तर प्रदेश के मथुरा का सिहोरा गांव एक शांत और साधारण सा गांव है, लेकिन अब यह गांव एक रहस्यमय खौफ के साए में है. एक ऐसा खौफ जो सुनने में किसी डरावनी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा लगता है. लेकिन हकीकत भी इससे ज्यादा भयानक है. एक नागिन जिसने अपने बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए एक परिवार को निशाना बनाया. एक नहीं तीन-तीन लोगों को. आखिर क्या है इस नागिन के बदले की कहानी? यह जानने के लिए न्यूज़ नेशन पहुंचा उस गांव में और उस डरावनी सच्चाई को अपने कैमरे में कैद.

सांप का नाम सुनते ही खड़े हो जाते हैं  रोंगटे

Advertisment

सांप जिसका नाम सुनते ही इंसानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. चेहरे पर दहशत छा जाती है और कलेजा कांप उठता है. नागिन जिसका नाम सुनते ही दिमाग में घूमती है एक ऐसी तस्वीर, जिसमें फन उठाए एक नागिन. लेकिन बदले की आग में जल रही है. अपने बच्चे या फिर नाग के मौत का चुन कर इंतकाम लेती है. फिर मारने वाले इंसान को मौत की नींद सुला देती है. लेकिन क्या असल जिंदगी में भी ऐसा ही होता है? क्या सच में कोई नागिन इंसानों से अपना इंतकाम लेती है?

मौके पर पहुंची न्यूज नेशन की टीम

 इस सवाल का जवाब जानने के लिए न्यूज़ नेशन की टीम पहुंची मथुरा के सिहोरा गांव में. इसी गांव से पिछले दिनों खबर आई थी कि एक नागिन ने तीन लोगों को डस लिया. दावा किया गया कि नागिन के बच्चे को किसी ने मार दिया था. जिसके बाद नागिन इंतकाम की आग में जलने लगी और वह एक परिवार से बदला लेने लगी. इस गांव में तीन लोगों को सांप ने काटा. एक का इलाज अस्पताल में हुआ. वेंटिलेटर सपोर्ट तक ले जाया गया. यहां तक कि जयपुर शहर यानी राजस्थान की राजधानी भी लेकर गए और दूसरे का इलाज यहां पर एक जो वैध हैं.

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News snake attack video Snake Attack Mathura Snake Attack
Advertisment