Advertisment

सामने आया मनु भाकर का अनदेखा वीडियो! पिस्तौल नहीं.. हाथ में है वायलिन, हो गया Viral

मनु भाकर की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनका अनदेखा अंदाज नजर आ रहा है. वीडियो में उनके हाथ में पिस्तौल नहीं, बल्कि वायलिन नजर आ रहा है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
manu bhakar
Advertisment

Paris Olympics 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. महज 22 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग में ओलंपिक पदक जीत लिया है. फ्रांस के चेटेउरौक्स रेंज में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाकर ने कांस्य पदक हासिल किया है. उनके लिए ये बहुत ही खुशी का पल है, क्योंकि साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में पिस्तौल खराबी के चलते वह ये खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थीं.

हालांकि अब सामने आया है कि, उन्हें सिर्फ शूटिंग का शौक नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के मुताबिक, भाकर को वायलिन बजाने का फी खूब शौक है. उनकी इस वीडियो में वह भोपाल में एमपी शूटिंग अकादमी में वायलिन पर राष्ट्रगान बजाते हुए नजर आ रही हैं. 

वीडियो में भाकर पूल के पास बैठी हैं, जहां वह अपना वायलिन बजा रही हैं. वह बेहद ही खूबसूरत अंदाज में वायलिन पर राष्ट्रगान बजाती नजर आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें ये वायलिन उनके भाई ने गिफ्ट में दिया था और  Olympics से कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इसे बजाना सीखा है. देखिए वीडियो: 

गौरतलब है कि, इस वीडियो को अबतक 16,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करके खूब ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. साथ ही इसे काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं.  

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, "किसी भी चीज में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए खेल एक जरूरी क्षेत्र है." वहीं दूसरे ने लिखा कि, "वह बहु-प्रतिभाशाली है." एक और यूजर ने लिखा कि, "तुम पर हमें है नाज."

Advertisment
Advertisment
Advertisment