मनाली में भारी बर्फबारी का कहर, फिसलती कार और ड्राइवर का खौफनाक वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी के बीच एक खौफनाक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में बर्फ पर फिसलती कार को रोकने की कोशिश करता ड्राइवर खुद घिसटता हुआ चला जाता है. यह घटना पहाड़ी इलाकों में लापरवाही के खतरे को उजागर करती है.

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी के बीच एक खौफनाक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में बर्फ पर फिसलती कार को रोकने की कोशिश करता ड्राइवर खुद घिसटता हुआ चला जाता है. यह घटना पहाड़ी इलाकों में लापरवाही के खतरे को उजागर करती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral manali car slipping video

मनाली कार स्लिपिंग वीडियो वायरल Photograph: (X/@imayankindian)

भारत के पहाड़ी राज्यों में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां रहना और घूमना काफी मुश्किल हो गया है. बर्फ की वजह से सड़कें कांच जैसी हो गई हैं और गाड़ियां लगातार फिसल रही हैं.

Advertisment

वायरल वीडियो ने सबको डराया

इसी बीच सोशल मीडिया पर मनाली का एक वीडियो तेजी से फैल रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बर्फ की वजह से किनारे खड़ी एक कार अचानक ढलान पर फिसलने लगती है. ड्राइवर कार को रुकते न देख घबरा जाता है और उसे हाथों से रोकने के लिए बोनट पकड़ लेता है. लेकिन बर्फ पर पैर फिसलने की वजह से वह खुद भी कार के साथ घिसटने लगता है.

बाल-बाल बची ड्राइवर की जान

वीडियो में दिख रहा यह मंजर काफी खौफनाक है. कार की रफ्तार बढ़ती जाती है और ड्राइवर उसके साथ काफी दूर तक खिंचता चला जाता है. आखिरी पल में ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया, जिससे वह कार के नीचे आने से बच गया. अगर वह कुछ सेकंड और कार को पकड़े रहता, तो उसकी जान भी जा सकती थी.

ऐसी गलती बिल्कुल न करें

जब गाड़ी बर्फ पर फिसलने लगे, तो उसे इंसानी ताकत से रोकने की कोशिश करना बेवकूफी है. फिसलती हुई कार का वजन और उसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है, जिसे कोई इंसान नहीं रोक सकता. ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय गाड़ी से दूर हट जाना ही समझदारी है.

प्रशासन ने जारी की जरूरी सलाह

पहाड़ों में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों और सैलानियों के लिए कुछ जरूरी बातें कही हैं. बिना जरूरत बर्फबारी के दौरान गाड़ी लेकर बाहर न निकलें. गाड़ी पार्क करते समय हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें और पहियों के पीछे पत्थर या गुटके जरूर लगाएं. बर्फीली सड़कों पर टायरों में 'स्नो चेन' जरूर बांधें ताकि ग्रिप बनी रहे.

ये भी पढ़ें- Snowfall Alert: कश्मीर से मसूरी और मनाली तक बर्फ 'सफेद चादर' से ढंके पहाड़, जानें आईएमडी ने क्या अलर्ट किया जारी?

Viral News
Advertisment