/newsnation/media/media_files/2026/01/24/viral-manali-car-slipping-video-2026-01-24-19-45-54.jpg)
मनाली कार स्लिपिंग वीडियो वायरल Photograph: (X/@imayankindian)
भारत के पहाड़ी राज्यों में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां रहना और घूमना काफी मुश्किल हो गया है. बर्फ की वजह से सड़कें कांच जैसी हो गई हैं और गाड़ियां लगातार फिसल रही हैं.
वायरल वीडियो ने सबको डराया
इसी बीच सोशल मीडिया पर मनाली का एक वीडियो तेजी से फैल रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बर्फ की वजह से किनारे खड़ी एक कार अचानक ढलान पर फिसलने लगती है. ड्राइवर कार को रुकते न देख घबरा जाता है और उसे हाथों से रोकने के लिए बोनट पकड़ लेता है. लेकिन बर्फ पर पैर फिसलने की वजह से वह खुद भी कार के साथ घिसटने लगता है.
बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
वीडियो में दिख रहा यह मंजर काफी खौफनाक है. कार की रफ्तार बढ़ती जाती है और ड्राइवर उसके साथ काफी दूर तक खिंचता चला जाता है. आखिरी पल में ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया, जिससे वह कार के नीचे आने से बच गया. अगर वह कुछ सेकंड और कार को पकड़े रहता, तो उसकी जान भी जा सकती थी.
ऐसी गलती बिल्कुल न करें
जब गाड़ी बर्फ पर फिसलने लगे, तो उसे इंसानी ताकत से रोकने की कोशिश करना बेवकूफी है. फिसलती हुई कार का वजन और उसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है, जिसे कोई इंसान नहीं रोक सकता. ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय गाड़ी से दूर हट जाना ही समझदारी है.
In Manali, Himachal Pradesh, fresh snowfall has made the mountain roads extremely slippery. A viral video shows a car losing balance on a layer of snow and slowly sliding toward the edge of a gorge. One person even tried to stop the vehicle, but the road was so slippery that he… pic.twitter.com/qOEWbIzTOU
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) January 24, 2026
प्रशासन ने जारी की जरूरी सलाह
पहाड़ों में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों और सैलानियों के लिए कुछ जरूरी बातें कही हैं. बिना जरूरत बर्फबारी के दौरान गाड़ी लेकर बाहर न निकलें. गाड़ी पार्क करते समय हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें और पहियों के पीछे पत्थर या गुटके जरूर लगाएं. बर्फीली सड़कों पर टायरों में 'स्नो चेन' जरूर बांधें ताकि ग्रिप बनी रहे.
ये भी पढ़ें- Snowfall Alert: कश्मीर से मसूरी और मनाली तक बर्फ 'सफेद चादर' से ढंके पहाड़, जानें आईएमडी ने क्या अलर्ट किया जारी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us