/newsnation/media/media_files/2025/06/16/8zOd9eKxU1fTwpYxytAB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर बंजी जंपिंग करता हुआ नजर आता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स ने अपने बच्चे को सीने से लगा रखा है और ऊंचाई से छलांग लगाते वक्त बच्चे के लिए कोई अलग से सुरक्षा इंतजाम नहीं होती है.
वीडियो देख यूजर्स ने जताई आपत्ति
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में काफी गुस्सा और चिंता देखने को मिल रही है. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस तरह बच्चे की जान खतरे में डालना लापरवाही नहीं है? वीडियो में बच्चा पूरी तरह से पिता की ग्रैप में है, लेकिन उसके शरीर पर कोई सेफ्टी हार्नेस या गियर नजर नहीं आता, जिससे यह स्टंट बेहद खतरनाक साबित हो सकता था.
शख्स के ऊपर होना चाहिए कार्रवाई
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि इस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी लापरवाही न दोहराए. वीडियो को लेकर एक और बड़ी बात यह है कि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना किस देश या शहर की है. ना ही किसी आधिकारिक संस्था की ओर से अब तक इसकी पुष्टि हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर इसकी निंदा जोर-शोर से हो रही है, और लोग इसे “गैर-जिम्मेदाराना हरकत” करार दे रहे हैं.
ऐसे जान जाने की होती है खतरा?
विशेषज्ञों की मानें तो बंजी जंपिंग एक बेहद जोखिम भरा एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसे पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ ही किया जाना चाहिए. इसमें व्यस्कों के लिए भी सख्त नियम होते हैं, ऐसे में एक छोटे बच्चे को लेकर छलांग लगाना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चे की जान को भी खतरे में डाल सकता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सेफ्टी बनाम स्टंट की बहस को फिर से जिंदा कर दिया है. जब तक इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक यह जरूरी है कि ऐसे खतरनाक स्टंट्स से बच्चों को दूर रखा जाए और जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार किया जाए.
ये भी पढ़ें- रैपिडो राइडर ने गुस्से में आकर युवती की कर दी जमकर पिटाई, सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us