/newsnation/media/media_files/2025/08/15/viral-video-tiger-attacked-2025-08-15-12-27-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब, कहां और क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो मनोरंजक होते हैं तो कुछ डर और रोमांच से भरपूर. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
यहां तो पूरा मामला ही बिगड़ जाता है
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बाघ के साथ चलता नजर आता है. बाघ के साथ एक गाइड भी मौजूद होता है, जो संभवतः उसे कंट्रोल में रख रहा होता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन अगले ही पल स्थिति बदल जाती है.
अचानक बाघ कर देता है हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाघ के साथ वीडियो बनाने के लिए उसके पास बैठ जाता है. शायद उसका मकसद एक रोमांचक और नज़दीकी वीडियो बनाना था, लेकिन यह कदम उसके लिए बेहद खतरनाक साबित हो जाता है. अचानक बाघ आक्रामक हो जाता है और युवक पर हमला कर देता है. कुछ ही सेकंड में माहौल अफरा-तफरी में बदल जाता है. वीडियो में साफ-साफ युवक की चीखें सुनाई देती हैं.
गाइड तुरंत हो जाता है एक्टिव
गनीमत रही कि मौके पर मौजूद गाइड तुरंत हरकत में आ जाता है और बाघ को काबू में करने की कोशिश करता है. माना जा रहा है कि गाइड की मौजूदगी के कारण युवक की जान बच गई और वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया. हालांकि, इस घटना में युवक को कितनी चोटें आईं या उसकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “जानवर को जानवर ही रहने दीजिए, अगर आप उनके साथ खिलवाड़ करेंगे तो ऐसे हादसे होंगे.” वहीं, दूसरे यूजर का कहना था, “आजकल लोगों के लिए रोमांच और लाइक्स पाना जान से भी ज्यादा जरूरी हो गया है.” एक अन्य ने लिखा, “भाई साहब, ये तो बेहद खतरनाक था.”
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- Viral Video : दादा-दादी ने किया ऐसा डांस कि पूरी दुनिया रह गई दंग, देख लोगों को नहीं हुआ विश्वास!