कार का पूरा शीशा पलभर में चूर-चूर, इमारत की छत से सीधे नीचे गिरने पर जाने क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सीधे कार में जा गिरता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सीधे कार में जा गिरता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video  (2)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में दिखता है कि एक शख्स अचानक इमारत की छत से सीधे नीचे खड़ी कार के शीशे पर गिरता है. जैसे ही वह कार पर गिरता है, कार का पूरा शीशा पलभर में चूर-चूर हो जाता है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उस शख्स को कोई गंभीर चोट नहीं लगती.

Advertisment

शख्स को कुछ हुआ ही नहीं

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शख्स गिरने के बाद आराम से उठता है और बिना किसी परेशानी के कार से बाहर निकल जाता है. वह आसपास खड़े लोगों को देखकर हल्की मुस्कान के साथ साइड से हट जाता है. आमतौर पर इतनी ऊंचाई से गिरने पर किसी को गंभीर चोट या हड्डी टूटने का खतरा रहता है, लेकिन इस मामले में शख्स एकदम सुरक्षित दिखता है.

कहां का है ये वीडियो? 

यह वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार अंदाजा लगा रहे हैं कि यह घटना किसी विदेशी देश की हो सकती है. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह स्टंट भी हो सकता है, क्योंकि इतनी ऊंचाई से गिरकर किसी का बिना चोटिल हुए बचना बेहद दुर्लभ है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे “चमत्कार” बताया तो किसी ने लिखा कि शख्स के पास “जिंदगी का दूसरा मौका” था. कई यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा कि शायद यह शख्स सुपरमैन है, जो इस हादसे से बिल्कुल सही-सलामत बाहर निकल गया.

वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को लेकर सतर्कता की बात भी कह रहे हैं. उनका मानना है कि अगर यह असली घटना है, तो ऐसे हादसे से बचना किसी भी इंसान के लिए लगभग नामुमकिन है. लोगों ने सलाह दी कि ऐसी खतरनाक हरकतें किसी भी हाल में नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जिंदगी एक बार मिलती है.

फिलहाल, इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है और यह किस जगह का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है और लोग लगातार इसे शेयर कर रहे हैं.

ये पढ़ें- Ghost Viral Video: लड़की के साथ छुपन छुपाई खेल रही भयान चुड़ैल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Khabar viral news in hindi Viral Video Social Media
Advertisment