/newsnation/media/media_files/2024/11/01/qWAy6aQHvsQDq9Pk6Zkr.jpeg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आलू चोरी होने पर युवक ने पुलिस को किया फोन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पुलिस से बात कर रहा है. पुलिस वाले पूछते हैं तुमने फोन किया था? पुलिसकर्मी पूछता है कि विवाद क्या है? वीडियो में दिख रहा शख्स बताता है कि 4 बजे घर पर आलू छोड़ आए थे लेकिन जब हम घर आए तो आलू नहीं थे.
कितने ग्राम चोरी हुई आलू?
इस पर पुलिसकर्मी पूछता है कि कितने आलू थे तो शख्स कहता है, 250-300 ग्राम होंगे. पुलिसवाला पूछता है कि आलू किसने चुराए हैं? इस पर शख्स कहता है कि इसका तो पता लगाना ही पड़ेगा. आगे पुलिस पूछती है कि क्या शराब पी है. शख्स जवाब देता है कि हां मैंने पी है.
Vijay Verma of Hardoi, UP called the police after 250 grams of potatoes were stolen.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 1, 2024
pic.twitter.com/wjqAMbPVFw
ये भी पढ़ें- जब बीच मैदान में हाथी खेलने आ गया फुटबॉल, देख बच्चों को भी नहीं हुआ यकीन!
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई शिकायत तो दर्ज होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि शराब पीने के बाद हर कोई सच बोलता है, ये कितनी सच्चाई से अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने खुब मजे लिए हैं.
ये भी पढ़े- ट्रेन में पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ देख पति हुआ हैरान, फिर शुरू हुआ गजब का ड्रामा!
ये भी पढ़ें- लड़की ने ऐसे पकड़ा कोबरा कि देख रह जाएंगे दंग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो!