/newsnation/media/media_files/2024/11/26/yvFBVch2W3CzEWaBfQbS.png)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को जिंदा जला दिया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शख्स को दिया जिंदा जला
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक आग जिंदा जलते हुए नजर आ रहा है. वहीं, जंगल दो युवक नजर आ रहे हैं. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि युवक को जलते हुए दोनों युवक कुछ नहीं करते हैं. इन दोनों युवकों को देख लगता है कि युवक शरीर में इन्होंने ही आग लगाया होगा. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये किसीअफ्रीकी कंट्री का लगा रहा है. हालांकि, हमारे पास वीडियो संबंधित जानकारी नहीं है, तो इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
— Dead Guy Hub 💀 (@deadguyhub) November 25, 2024
ये भी पढ़ें- 'लड़की चेंज किया गया है....' शादी के मंडप में बदली दुल्हन, युवक को लगा सदमा!
वीडियो देख यूजर्स ने क्या बोला?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई भी आ रहा है.एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई, अफ्रीका में ये सब काफी आम बात है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखा जा सकता है.
एक यूजर ने लिखा कि हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि हमारा जन्म भारत जैसी धरती पर हुआ. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं अफ्रीका में काफी नॉर्मल है, वहां पर लोगों की जान की कीमत नहीं है. वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि कैसे कोई किसी इंसान को जिंदा जला सकता है, इतनी हिम्मत कैसे आ जाती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इन लोगों के ऊपर वहां पर पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है.
ये भी पढ़ें- पिता के चिता पर युवती ने बनाई रील, देख वीडियो लोगों ने जताई हैरानी!