ऋषिकेश में बंजी जंपिंग का बड़ा हादसा, छलांग लगते ही टूटी रस्सी, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बंजी जंपिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बंजी जंपिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bungee jumping viral video Rishikesh

वायरल वीडियो Photograph: (X)

ऋषिकेश में एडवेंचर एक्टिविटी के नाम पर बड़ा हादसा सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बंजी जंपिंग करता है, लेकिन नीचे गिरते ही रस्सी टूट जाती है और वह जोर से जमीन पर आ गिरता है. यह पूरा हादसा सेकंडों में होता है, और देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Advertisment

क्या है घटना?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि घटना ऋषिकेश स्थित ‘थ्रिल फैक्टरी’ में हुई. जैसे ही युवक ऊपर से छलांग लगाता है, नीचे पहुंचते-पहुंचते रस्सी अचानक टूट जाती है. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो जाता है. जानकारी के अनुसार युवक का नाम सोनू कुमार है, जिसे तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके सीने और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून की डीएम निकिता खांडेवाल ने जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि पूरी जांच पूरी होने तक थ्रिल फैक्टरी की सभी एक्टिविटी बंद रहेंगी.

एम्बुलेंस तक मौजूद नहीं

सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि एडवेंचर स्पॉट पर प्राथमिक चिकित्सा या एम्बुलेंस की व्यवस्था तक नहीं थी. घटना को रिकॉर्ड कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि युवक के गिरते ही वह बुरी तरह दर्द में था और खून बह रहा था, मगर साइट पर कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में थ्रिल फैक्टरी की टीम को उसे अपनी कार से एम्स ले जाना पड़ा. सवाल उठ रहा है कि जब इतनी जोखिम भरी गतिविधियां कराई जा रही थीं, तो सुरक्षा और इमरजेंसी प्रोटोकॉल कहां थे?

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं. एक्स पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार रिएक्शन रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे बेहद डरावना बताया, वहीं कुछ ने लिखा कि “आज के समय में ऐसी लापरवाही होना हैरान करने वाला है.” एक अन्य यूजर का कहना था कि “थ्रिल फैक्टरी की लापरवाही ने युवक की जान खतरे में डाल दी.”

क्या मिलेगी जवाबदेही?

यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं बल्कि पर्यटन केंद्र ऋषिकेश में सुरक्षा मानकों की पोल खोलती है. जांच के बाद क्या जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी या फिर मामला रफा-दफा हो जाएगा. यह बड़ा सवाल है. फिलहाल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ जाती है यूरिन इंफेक्शन की समस्या, इस चीजों का सेवन दिलाएगा राहत

Viral News rishikesh AIIMS Rishikesh
Advertisment