/newsnation/media/media_files/2025/12/28/viral-video-66-2025-12-28-21-30-09.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र पुलिस से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में सड़क पर पुलिस और एक युवक के बीच बातचीत होती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब एक नाके पर पुलिस ने एक कार को रोका.
नशे की हालत में पकड़ा गया युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस युवक से गाड़ी से बाहर आने के लिए कहती है. युवक पुलिस से बार-बार रिक्वेस्ट करता हुआ नजर आता है. वह कहता है कि वह थोड़ी नशे में है और उसकी पत्नी प्रेगनेंट है, जिसे वह अस्पताल लेकर जा रहा है. युवक पुलिस से यह भी कहता है कि अस्पताल सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है और उसकी पत्नी दर्द से चिल्ला रही है.
पत्नी की गुहार और पुलिस का जवाब
इस दौरान युवक की पत्नी भी पुलिस से अपील करती है. वीडियो में महिला दर्द में दिखाई देती है और कहती है कि वह पहले ही बहुत तकलीफ में है और उन्हें जाने दिया जाए. इस पर पुलिस अधिकारी साफ शब्दों में कहते हैं कि अगर युवक ने एक बूंद भी शराब पी रखी है तो उसे आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. पुलिस का कहना था कि कानून से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
मानवता की मिसाल बना पुलिस का कदम
इसके बाद वीडियो में एक भावुक मोड़ आता है. पुलिस अधिकारी युवक को ड्राइविंग सीट से उतारकर पीछे बैठने को कहते हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है और कार चलाने लगता है. पुलिस अधिकारी कहते हैं कि हम पुलिस वाले आपकी सेवा के लिए हैं और हमारा फर्ज है कि आपको सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाएं. यह दृश्य सोशल मीडिया पर लोगों के दिल को छू गया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने महाराष्ट्र पुलिस की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने इसे पुलिस की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का उदाहरण बताया. लोगों का कहना है कि पुलिस ने एक ओर कानून का पालन कराया और दूसरी ओर इंसानियत भी दिखाई.
हालांकि, कुछ लोगों ने इस वीडियो को लेकर सवाल भी उठाए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो सकता है और किसी मैसेज या जागरूकता अभियान के लिए बनाया गया है. इसके बावजूद वीडियो का असर लोगों पर सकारात्मक दिखा है.
पुलिस की छवि पर असर
चाहे वीडियो वास्तविक हो या किसी संदेश के लिए बनाया गया हो, लेकिन इसने पुलिस की एक सकारात्मक छवि जरूर पेश की है. नशे में ड्राइविंग के खिलाफ सख्ती और जरूरतमंद की मदद, दोनों का संतुलन इस वीडियो में साफ नजर आता है. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
युवक – मैं थोड़ी नशे में हूं, मेरी बीबी प्रेगनेंट है उसे हॉस्पिटल ले कर जा रहा हूं। पुलिस जाने नहीं दे रही है।
— Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra) December 28, 2025
रात के लगभग 10 बजे आगे नाके में पुलिस पकड़ लेती है।
पुलिस – बाहर आओ।
युवक की पत्नी – सर मैं पहले ही बहुत तकलीफ में हूं जाने दीजिए।
पुलिस – मैडम अगर इन्होंने एक बूंद… pic.twitter.com/Y4gTn7iWFQ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us