/newsnation/media/media_files/2025/01/29/LEYJtEwyq5hz0RVrrrNK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Mahakumbh: सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं, कुछ स्टेशन से वीडियो वायरल हो रहे हैं तो कुछ संगम तट से वीडियो सामने आ रहे हैं. ये सभी वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. वीडियो को देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं रहा है कि क्या वाकई में इतनी बुरी स्थिती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कुंभ जाने का प्लान कैंसिल कर सकते हैं. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की स्थिती को देख होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
ट्रेन के अंदर दिखा स्पाइडर मैन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन के अंदर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. ट्रेन के अंदर का नजारा देख, ऐसा लग रहा है कि इंसान नहीं बल्कि जानवर ट्रेन में सफर कर रहे हैं. इस दौरान एक शख्स ट्रेन के अंदर से निकलन के लिए जंग लड़ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ऊपर से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा होता है. ट्रेन में इतनी जगह नहीं है कि वह नीचे उतकर बाहर निकल सके. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये प्रयागराज जाने वाली ट्रेन है. हालांकि, न्यूज नेशन इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है कि ये ट्रेन किस रूट की है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि चाचा को स्पाइडर मैन बनना पड़ गया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई आप आदमी की वीडियो बना रहे हो, यहां आपने ये मिस कर दिया कि एक युवती आपको देख फ्लैट हो गई है.
एक यूजर ने लिखा कि चाचा को हमने नहीं देखा लेकिन जो आपको युवती देख रही है, वो काफी सुंदर है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि चाचा तो स्पाइडरमैन हैं, देखिए कैसे हवा में उड़ रहे हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- यूपी के लाल ने अंतरिक्ष की दुनिया में किया कमाल, NASA ने दी ऐसी पहचान