/newsnation/media/media_files/2025/09/10/viral-video-20-2025-09-10-17-57-51.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. मंगलवार, 9 सितंबर को जालंधर बायपास के पास चलती ऑटो में एक महिला से लूटपाट की कोशिश की गई. लेकिन महिला की हिम्मत और राहगीरों की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया.
कैसे महिला को हुआ शक?
पीड़िता का नाम मीना कुमार है. वह फिल्लौर से बस पकड़ने के लिए जालंधर बायपास से ऑटो में बैठी थी. ऑटो में पहले से दो यात्री और ड्राइवर मौजूद थे. शुरुआत में सब सामान्य लग रहा था, लेकिन जल्द ही महिला को शक हुआ कि ये तीनों लोग लुटेरे हैं.
महिला ने जान बचाने के लिए उठाए कदम
जैसे ही ऑटो गंतव्य के करीब पहुंचा, पीछे बैठे एक आरोपी ने ड्राइवर से ऑटो धीमी करने को कहा. उसी पल दोनों यात्रियों ने महिला को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी. अचानक हुए इस हमले से घबराई महिला ने जान बचाने के लिए खुद को चलती ऑटो से बाहर लटका लिया. यह दृश्य वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया
लोगों ने बचाए जान
खुशकिस्मती से कुछ लोग तुरंत हरकत में आए. उन्होंने महिला को बचाया और मौके पर ही दो आरोपियों को दबोच लिया. दोनों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना कई सवाल खड़े करती है. सबसे बड़ा सवाल है कि सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं?
दूसरा, अपराधियों का इस तरह खुलेआम चलती सड़क पर लूट की कोशिश करना सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाता है. राहगीरों की सतर्कता और महिला की हिम्मत ने एक संभावित त्रासदी को टाल दिया. लेकिन यह मामला इस बात की चेतावनी भी है कि सफर के दौरान सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
In an extremely courageous act, a Ludhiana woman saved herself from a robbery in a moving auto by clinging on the vehicle while signalling for help from other commuters. Three robbers who tried to snatch her phone and money inside auto arrested by @Ludhiana_Police@IndianExpresspic.twitter.com/N7KXS62Olp
— Divya Goyal (@divya5521) September 10, 2025
ये भी पढ़ें- "हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए..." नेपाल के हालात पर चीफ जस्टिस बी.आर गवई की टिप्पणी