/newsnation/media/media_files/2025/06/27/shri-krishna-flute-found-from-sea-viral-video-claim-2025-06-27-10-39-12.jpg)
भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में अवतार लिया था. उनकी मृत्यु के साथ ही द्वापर युग का भी अंत हो गया था. लेकिन भगवान कृष्ण की लीलाएं और उनसे जुड़ी कई कथाएं कलियुग में भी जीवंत हैं. देश के कई इलाकों में उनकी मौजूदगी के साक्ष्य भी उपलब्ध हैं. फिर वह कृष्ण जन्म स्थल हो या फिर मथुरा का विश्राम घाट जहां उन्होंने कंस का वध कर आराम किया था. या फिर बरसाना में राधा के साथ उनके प्रसंग से लेकर गोकुल और गोवर्धन पर्वत जिसे उन्होंने अपनी छोटी अंगुली से उठाया था. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी समुद्र से मिल गई है. आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई.
वायरल वीडियो का दावा समुद्र से मिली भगवान कृष्ण की बांसुरी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा है कि भगवान कृष्ण जिस बांसुरी को बजाकर गोपियों समेत पूरी सृष्टि को मोहित कर लेते थे वो बांसुर समुद्र की गहराइयों से मिली है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल स्वर्ण और रत्नो जड़ित बांसुरी को एक क्रेन की सहायता से समुद्र से निकाला जा रहा है.
इस बांसुरी को निकालकर एक बड़े से जहाज में रखा जा रहा है. जहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल और पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. इस बांसुरी को शिप में रखा गया है और इसके आस-पास टाइट सिक्योरिटी भी रखी गई है.
क्या है वीडियों की सच्चाई
दरअसल इस वीडियो को @mrmahadevshorts1 नाम के इस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. ये अकाउंट Mr.Mahadev shorts 1 के नाम से है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- भगवान कृष्ण की बांसुरी मिली. ये 5000 साल पुरानी है. हालांकि इसके ठीक बाद में उन्होंने लिखा है AI कल्पना. जी हां उन्होंने इसमें साफ तौर पर बता दिया है कि ये पूरी तरह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिए तैयार किया गया वीडियो और इस वीडियो को पूरी तरह काल्पनिक रूप से तैयार किया गया है.
इसका मतलब है कि ये वीडियो सच्चा नहीं बल्कि फेक है. एआई जेनरेटेड है. हालांकि इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने अपने कमेंट भी किए हैं. किसी ने जय श्रीकृष्ण लिखकर अपनी आस्था प्रकट की है तो किसी ने लिखा है कि फॉलोवर्स बढ़ाना खुद के बस की बात नहीं तो भगवान का सहारा लेना पड़ता है.
यह भी पढ़ें - सांप को कभी नूडल्स खाते हुए देखा है, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो