/newsnation/media/media_files/2025/08/19/viral-video-looting-2025-08-19-17-33-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती सड़क पर आराम से गुजर रही होती है. तभी अचानक एक स्कूटी सवार युवक वहां पहुंचता है और उस पर हमला कर देता है. युवक का मकसद युवती का बैग छीनना था.
युवती बुरी तरह से हो जाती है घायल
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही युवक बैग पकड़ता है, युवती अपना बचाव करने की कोशिश करती है. इस दौरान धक्का-मुक्की में वह सड़क पर जोर से गिर जाती है. गिरने का अंदाज इतना खतरनाक था कि युवती को गंभीर चोट लग गई और वह वहीं बेसुध होकर पड़ी रह गई.
युवती नहीं होती है खबर
लेकिन हैरानी की बात यह है कि लुटेरा युवती को घायल छोड़कर भागने के बजाय फिर से उसके पास आता है. वह निडर होकर सड़क पर गिरी युवती के पास खड़ा होता है और उसका बैग छीन लेता है. उस समय युवती पूरी तरह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी रहती है.
आखिर ये घटना कहां की है?
यह पूरी घटना राह चलते लोगों के लिए भी चौंकाने वाली थी. हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि घटना कहां की है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.
लूटपाट लगातार करता है युवक
लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ लूट की वारदात है, बल्कि मानवता के नाम पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. एक तरफ घायल युवती जमीन पर पड़ी रही और दूसरी ओर लुटेरा बिना डर के उसका सामान लेकर चला गया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई यूजर्स ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घटना पुलिस की नाकामी को उजागर करती है. उनका कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और ऐसी परिस्थितियों में तुरंत मदद के लिए आगे आना चाहिए.
कुल मिलाकर, यह वीडियो बताता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. युवती की हालत फिलहाल कैसी है, इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाए और आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आए.
यह सिर्फ लुटेरा नहीं, बल्कि इंसानियत का अपराधी है!
— Vikku Sachan (@vikkusachan) August 19, 2025
बेचारी लड़की ज़मीन पर गिरकर तड़पती रही और यह शख़्स लूटपाट करता रहा,
सोचिए, कोई कैसे इतना बेरहम हो सकता है?
अब फैसला आपका है, ऐसे लोगों को आखिर कैसी सज़ा मिलनी चाहिए ? मेरे हिसाब से तो फांसी से कम कुछ भी नहीं... pic.twitter.com/3vOLTyli8J