/newsnation/media/media_files/2025/07/21/lion-and-elephant-fight-video-viral-2025-07-21-12-50-52.jpg)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी कोई विचार तो कभी कोई तस्वीर तो कभी कोई वीडियो लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. दरअसल यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी पसंद के मुताबिक कुछ भी साझा करते हैं और जब ये दूसरे लोगों को भी पसंद आने लगता है तो ये वायरल हो जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं जंगल की दुनिया का एक ऐसा वीडियो जो इन दिनों इंटरनेट का पारा हाई किए हुए हैं. इस वीडियो में एक नाराज हाथी जंगल के राजा शेर को बीच सड़क पटक-पटक कर मार रहा है. आइए जानते है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.
जब गजराज हो गए नाराज
वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि एक हाथी अचानक शेर को देख गुस्सा हो जाता है .इसके बाद उसका गुस्सा इस कदर बढ़ जाता है कि वह बाकी शेरों के सामने एक शेर को अपने मुंह पर उठाता है और जमीन पर पटक देता है. ऐसा वह एक बार नहीं बल्कि बार-बार करता है. इस वीडियो जो भी देख रहा है वो यकीन नहीं कर पा रहा है. आखिर जंगल के राजा की ऐसी हालत कैसे हो गई.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल
दरअसल इस वीडियो को ध्यान से देखें तो साफ समझ आ जाता है कि ये एआई यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का कमाल है. इस वीडियो को इस्टांग्राम के animalsferver नामक अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो को साझा कर अकाउंट होल्डर ने लिखा- केन्या के मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व के प्रसिद्ध शेर स्कारफेस की 11 जून, 2021 को 13 या 14 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई, उसकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई, संभवतः वृद्धावस्था और भुखमरी के कारण.
यूजर्स के सामने आए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को लेकर यूजर्स के लिए रिएक्शन भी सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा- एआई का अच्छा इस्तेमाल किया है. वहीं एक यूजर ने इसे गुड जोक कहा, जबकि एक अन्य यूजर ये सवाल कर रहा है कि क्या यह वाकई में सच है. वहीं एक और यूजर जिसका नाम मिललेंरेंको है..उसका कहना है कि ये जानकर खुशी हो रही है कि ये सच नहीं है. बल्कि तकनीक का कमाल है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
नोट - न्यूज नेशन इस एआई जेनरेटेड वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - ये क्या? सांप के फन में दिखी भगवान की आकृति, वायरल हो रहा वीडियो