New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/lion-vs-gorilla-video-viral-2025-07-30-12-48-34.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेर और गोरिल्ला आमने सामने आ जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर और गोरिल्ला दोनों एक दूसरे के आमने सामने होते हैं.
Lion vs Gorilla Fight Video: जंगल में वैसे तो सिर्फ शेर का ही राज चलता है. यही वजह है कि लॉयन को किंग ऑफ फॉरेस्ट कहा जाता है. उसकी चाल और एडिट्यूड भी किसी राजा की तरह होता है. जब वह अपना शिकार करता है तो उस पर पहले से ही पैनी नजर बनाए रखता है. घात लगाकर वह अपने शिकार को ऐसा जकड़ता है कि उसके बाद शिकार का छूटना लगभग नामुमकिन हो जाता है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर शेर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसका सामना हो जाता है एक गोरिल्ला से. जी हां शेर से ज्यादा ताकतवर और वजनदार होता है गोरिल्ला. हालांकि शेर की चालाकी और फूर्ति के आगे कई जानवर हार मान जाते हैं. इस वायरल वीडियो में क्या होता है आइए देखते हैं.
सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेर और गोरिल्ला आमने सामने आ जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर और गोरिल्ला दोनों एक दूसरे के आमने सामने होते हैं. दोनों अपने-अपने स्तर पर खौफ का माहौल करने की कोशिश कर रहे हैं.
शेर कुछ कदम आगे बढ़ाते हुए सीधे गोरिल्ला की आंखों में आंखें डालने की कोशिश करता है. वहीं गोरिल्ला भी बेखौफ है. वह ऐसे दिखाता है मानो शेर उसके आगे कुछ नहीं है. गोरिल्ला भी शेर के बिल्कुल नजदीक आ जाता है. इसके बाद शेर और धमकाने वाले अंदाज में उसे देखता है लेकिन गोरिल्ला का पलटवार भी कुछ कम नहीं होता है.
शेर और गोरिल्ला दोनों ही अपनी जगह पर डंटे रहते हैं. लेकिन अचानक शेर को पता नहीं क्या होता है कि वह गोरिल्ला की आंखों में आंखें नहीं मिला पाता और धीरे से वहां से पीछे हट जाता है. फिर वह आस-पास के इलाके में घूमने लगता है. क्या शेर गोरिल्ला से डर गया? या फिर शेर ने गोरिल्ला को लड़ाई के काबिल ही नहीं समझा? ये कह पाना तो मुश्किल है.
सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को लेकर यूजर्स के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को फेक बताया. उसने लिखा ये एआई का कमाल हो सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इस देश में किसी भी चिड़ियाघर या पशु बाड़े में गोरिल्ला और शेर को एक साथ नहीं रखा जाएगा. वहीं एक और यूजर ने लिखा- मुझे कबूल करना होगा कि एक पल के लिए तो मुझे लगा कि ये सच है। बुढ़ापे में मैं बूढ़ा होता जा रहा हूँ.
बहरहाल न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही इस वीडियो में किए दावा का समर्थन करता है.