New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/lion-vs-crocodile-2025-08-03-18-04-45.jpg)
lion vs crocodile Photograph: (AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर कुछ शेरनियों के साथ तालाब में पानी पीने आता है. जैसे ही वो तालाब में पानी पीने के लिए घुसता है, तभी घात लगाए बैठा एक विशाल मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है.
lion vs crocodile Photograph: (AI)
Lion vs Crocodile : सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों को रील देखने को चस्का लगा हुआ है. मोबाइल पर सक्रॉलिंग करते समय कभी-कभी हमारे सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं, जिसको देखते ही हमारी नजरें रुक जाती हैं. इन आई कैचिंग वीडियोज में ज्यादातर जंगली जानवरों से जुड़े होते हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर धरती के सबसे जहरीले जीव किंग कोबरा के कई वायरल वीडियो देखे गए हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ अलग है है. दरअसल, यह वीडियो जंगल के राजा यानी शेर और मगरमच्छ का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगल में एक शेर तालाब में पानी पी रहा है, तभी घात लगाए बैठा मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है और फिर शुरू होता है दोनों के बीच का महासंग्राम.
यह खबर भी पढ़ें- नाग को मारा तो घर के दरवाजे पर कब्जा जमा कर बैठ गई नागिन, फिर घरवालों के साथ किया ऐसा काम, देखें वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर कुछ शेरनियों के साथ तालाब में पानी पीने आता है. जैसे ही वो तालाब में पानी पीने के लिए घुसता है, तभी घात लगाए बैठा एक विशाल मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है. शेर को इस हमले की कोई जानकारी नहीं रहती और वो बिल्कुल बेफिक्र अंदाज में तालाब में घुस जाता है. लेकिन तभी उस पर हमला हो जाता है. ऐसे में शेर को संभलने का मौका भी नहीं मिलता. लेकिन शेर तो ठहरा जंगल का राजा. अगर शेर को ऐसे ही कोई अपना शिकार बना ले तो फिर वह किंग किस बात का. ऐसे में शेर तुरंत संभलता है और बचाव की मुद्रा में आ जाता है. शेर सबसे पहले तो अपने आपको सुरक्षित करता है और फिर मगरमच्छ पर हमला कर देता है. शेर पूरी ताकत के साथ मगरमच्छ पर हमला करता है. इस बीच शेर अपने जबड़े में मगरमच्छ का मुंह दबोच लेता है और उसको बाहर की तरफ के खींचने लगता है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा के सामने नागिन डांस करने लगा मस्ती में चूर शख्स, फिर नागराज ने जो किया...वीडियो वायरल
अब बाजी पूरी तरह से पलट जाती है. शेर अपने दुश्मन मगरमच्छ पर हावी हो जाता है. हालांकि मगरमच्छ भी शेर के जबड़े से छूटने का पूरा प्रयास करता है, लेकिन उसके सारे प्रयास असफल हो जाते हैं और इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टाइम में यह वीडियो एआई द्वारा बना भी हो सकता है. क्योंकि इन दिनों एआई इन दिनों बिल्कुल वास्तविक दिखने वाले वीडियो बड़ी संख्या में तैयार कर रहा है. ऐसे में वीडियो की जांच करना मुश्किलभरा काम हो गया है. यही वजह है कि न्यूज नेशन ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता.