/newsnation/media/media_files/2025/08/05/lion-vs-beast-viral-video-2025-08-05-10-27-55.jpg)
Lion vs Beast Fight Video: वैसे तो जंगल के राजा यानी शेर का रुतबा ही कुछ और होता है. जब वह जंगल में निकलता है तो बाकी जानवर ये मान कर चलते हैं कि कभी भी किसी को भी शिकार बनाया जा सकता है. यही कारण है शेर की ताकत और उसके कद के आगे कोई भी जानवर ज्यादा पंगा नहीं लेता है. लेकिन ये कहावत भी सच है कि जब कुछ करने की ठान लो जो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है. यानी अगर आप में हौसला है तो आप बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर शेर का ऐसे बुरे हाल का वीडियो शायद ही आपने पहले देखा हो.
यहां तो शेर ही घबराने लगता है
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शेर कुछ जंगली जानवरों की के झुंड की तरफ शिकार के इरादे से बढ़ रहा है. जैसे-जैसे शेर नजदीक आने लगता है बाकी जानवर तेजी से भागने लगते हैं. लेकिन अचानक इन्हीं जानवरों में से एक जानवर झुंड से बाहर निकलता है और शेर के सामने के लिए तैयार हो जाता है.
आगे क्या होता है
अपने झुंड पर हो रहे शेर के हमले से सतर्क ये जानवर धीरे-धीरे शेर की ओर बढ़ने लगता है. शेर भी इस खूंखार जानवर के इरादों को भांप लेता है और पहले तो उससे लड़ने की कोशिश करता है और फिर जब शेर को लगता है कि वह इन बुलंद इरादों का सामना नहीं कर पाएगा तो वहां से भागने लगता है. यकीन मानिए जंगल के राजा को इस छोटे से जानवर ने जो चेतावनी दी है वो आपने पहले नहीं देखी होगी.
यूजर्स भी दे रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो को यूट्यूब के @kart554 चैनल से साझा किया गया है. वीडियो पर यूजर्स के लिए मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह एक बहुत अच्छा उदाहरण है. यह समस्या मुझे स्टेलन, रेटेट लेबेन में बदल देती है.
वीडियो देखने के लिए वीडियो देखें और अपने दोस्तों के साथ टैग करें, ताकि वे आपके लिए टैग बन सकें.
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जंगल में एक ही नियम है, ताकतवर कमजोर का शिकार करता है और अगर आप पीछे मुड़कर शिकारी से लड़ने की हिम्मत करते हैं तो आपके बचने की संभावना है, क्योंकि अगर आप भागेंगे तो वे तब तक आपका शिकार करेंगे जब तक आप मर नहीं जाते.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - उठाया फिर कई बार पटका, शेर की सारी हेकड़ी हाथी कुछ ही मिनटों में देता है निकाल, वायरल वीडियो