/newsnation/media/media_files/2025/03/04/WF91ufd6CkhbAaW3XhnE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी आंखों से लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
बच्चे की आंखों का बदलता है रंग
वीडियो में दिख रहे बच्चे को लेकर दावा किया जा रहा है कि बच्चे की आंखें बिल्कुल रहस्यमयी हैं. बच्चे की आंखें उसके पहनावे से मेल खाती दिख रही हैं. यानी बच्चे की आंखें ऐसी हैं, जब कोई कोई कपड़ा पहनता है तो उसकी आंखें तुरंत कपड़े के रंग की हो जाती हैं. यह अपने आप में भले ही विश्वसनीय न हो, लेकिन यह सच है.हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी न्यूज नेशन पुष्टि नहीं कर सकता. ये बच्चा यूपी के बुलंदशहर का है.
ये भी पढ़ें- जंगल सफारी के दौरान बाघ जिप्सी के करीब पहुंचा, टूरिस्ट घबराए, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये तो सच में जादू है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई साहेब, ये काफी अनोखा बच्चा है. एक यूजर ने लिखा कि बाबा ये तो गजब की आंखें हैं. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि मुझे नहीं लगता है, ये रियल है. ऐसे वीडियो गुमराह करने के लिए बनाए जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि मौजूदा दौर में कुछ भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- जंगल में बाइक सवारों का हाथी से हुआ आमना-सामना, जान बचाने के लिए ट्रक में चढ़े युवक