/newsnation/media/media_files/2025/06/14/tgrihhCDXIiQZEpdGBcv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और दंग कर दिया है. इस वीडियो में एक कौए और एक तेंदुए के बीच एक अनोखी घटना दिखाई दे रही है, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती. वीडियो में शुरू में ऐसा लगता है जैसे कौए की ज़िंदगी खतरे में हो, क्योंकि एक शक्तिशाली शिकारी तेंदुआ उसके करीब होता है लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कहानी पूरी तरह उलट जाती है.
कौए ने तेंदुए की लगा दी लंका
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कौआ तेंदुए के पास आकर उसकी हिम्मत और मनोबल को चुनौती देता है. कौआ अपने तेज चोंच और तेज आवाज़ के साथ तेंदुए पर अटैक करने की कोशिश करता है. तेंदुआ इस अप्रत्याशित हमले से पूरी तरह चौंक जाता है और डर के मारे पीछे हटने लगता है. तेंदुआ, जो कि जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, एक छोटे से कौए के सामने डरा हुआ नजर आता है. कौए की बहादुरी और चालाकी देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं.
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल गया है कि लाखों लोग इसे देख चुके हैं और इसकी खूब चर्चा हो रही है. कई लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि इससे साबित होता है कि आकार या ताकत से ज्यादा हिम्मत और चालाकी मायने रखती है. कुछ लोग कौए की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग तेंदुए के डर को देखकर चौंक गए हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस घटना ने सोशल मीडिया पर wildlife lovers और animal behavior experts के बीच भी चर्चा छेड़ दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि कौए अपने समूह की सुरक्षा के लिए बहुत सतर्क और हिम्मत वाले होते हैं. यह वीडियो इस बात का लाइव एग्जामपल है कि कैसे छोटे से जीव भी बड़े शिकारी को चुनौती दे सकते हैं.
वीडियो बन गया है प्रेरणा
कुल मिलाकर यह वीडियो एक प्रेरणा देता है कि कभी भी किसी को उसकी बाहरी शक्ल या ताकत के आधार पर कम मत आंकना चाहिए. कभी-कभी सबसे कमजोर दिखने वाला भी सबसे बड़ा साहसी साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अब कौए को भी एक अलग नजरिए से देख रहे हैं और उसकी बहादुरी की मिसाल दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या इतना बड़ा हो सकता है कोबरा? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!