तेंदुए ने किया जगुआर पर हमला, लेकिन उल्टा पड़ गया दाव, जंगल से सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ कैसे जगुआर पर अटैक कर देता है. तेंदुआ का अटैक ऐसा होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ कैसे जगुआर पर अटैक कर देता है. तेंदुआ का अटैक ऐसा होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Leopard and Jaguar clash viral video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. जंगल के दो सबसे खतरनाक शिकारी तेंदुआ और जगुआर आमने-सामने आ गए, और नतीजा ऐसा निकला जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की थी. सोशल मीडिया पर तेंदुआ और जगुआर का ये वीडियो छाया हुआ है. 

तेंदुआ खड़ी हो गई खटिया? 

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ जंगल में दबे पांव पीछे से जगुआर के पास आता है और अचानक उस पर हमला कर देता है. शुरुआत में लगता है कि तेंदुआ भारी पड़ेगा, लेकिन कुछ ही सेकंड में पासा पलट जाता है. जगुआर पलटकर तेंदुए पर इतनी तेज प्रतिक्रिया करता है कि तेंदुआ घबरा जाता है और लड़ाई से पीछे हट जाता है.

जंगल में होती है ऐसी घटनाएं

इस पूरे घटनाक्रम में साफ दिखता है कि तेंदुए की योजना नाकाम हो जाती है. उसका हमला जगुआर के मुकाबले कमजोर पड़ जाता है और वह बचने के लिए पीछे हटने पर मजबूर हो जाता है. वीडियो में दोनों की फुर्ती और ताकत देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जंगल में जरा सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है.

दोनों में कौन हैं ज्यादाताकतवर? 

तेंदुआ और जगुआर दोनों ही जानवर बिल्ली प्रजाति के सबसे ताकतवर और खतरनाक शिकारी माने जाते हैं. हालांकि दोनों में अंतर है.  तेंदुआ एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है और पेड़ों पर चढ़ने में माहिर होता है. जगुआर मुख्य रूप से साउथ अमेरिका में पाया जाता है और अपने जबड़े की ताकत के लिए मशहूर है, जो किसी भी जानवर की खोपड़ी तोड़ सकता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जगुआर को कमजोर समझना तेंदुए की सबसे बड़ी गलती थी. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो बताता है कि जंगल का असली राजा ताकत नहीं, समझदारी से बनता है. जंगल की दुनिया से आई इस भिड़ंत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्रकृति में हर पल कुछ भी अप्रत्याशित हो सकता है.

jaguar car Jaguar Aircraft Jaguar Leopard viral news in hindi Viral Video Viral News
Advertisment