/newsnation/media/media_files/2025/07/04/brave-boy-video-viral-with-leopard-2025-07-04-13-39-29.jpg)
Viral News: कई बार हमें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हमें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं सोचने पर मजबूर करते हैं, जबकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो आपको बहादुरी का ऐहसास कराते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्हे की बहादुरी ने लोगों का दिल जीता है. जी हां इस वायरल वीडियो में आप को एक छोटे बच्चे की बहादुरी देखने को मिलेगी. ये बच्चे चीते को देखकर भी डरता नहीं है बल्कि उसका बड़ी चालाकी से सामना करता है.
चीते को चकमा दे देता है बहादुर बच्चा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा चीते को भी चकमा दे देता है. जी हां दरअसल वीडियो में एक बच्चा अपने घर में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा होता है. इस दौरान घर का दरवाजा खुला होता है और इसी दरवाजे से अचानक एक चीते की एंट्री होती है.
Leopard entered a house and the boy handled it smoothly pic.twitter.com/4lB8sL9v67
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) July 2, 2025
आगे क्या होता है
इस वीडियो में आगे देखेंगे कि चीता दरवाजे से सीधा आगे की ओर बढ़ जाता है चीते को घर में घुसता देख ये नन्हा बच्चा डरता नहीं है, चिल्लाता भी नहीं है. जैसे उसके लिए ये कोई आम बात हो. बच्चा बड़ी समझदारी से फोन बंद करता है. टेबल से नीचे उतरता है और धीरे से घरे बाहर निकल जाता है. यही नहीं बच्चा घर से बाहर निकलते वक्त दरवाजा भी बंद कर देता है.
ले आता है टीम और पकड़ा जाता है चीता
बच्चा बहादुर तो है ही लेकिन इसके साथ ही समझदार भी. वो दरवाजा लगाकर बाहर जाता है और फिर ले आता है चीते को पकड़ने वाली टीम. टीम घर में घुसती है और चीते को पकड़कर बाहर निकालती है. इस वीडियो को देखकर आप भी बच्चे की बहादुरी के कायल हो जाएंगे.
यूजर्स के मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है बड़ी ही समझदारी से ये बच्चा चीते के चकमा दे देता है. वहीं एक अन्य यूजर लिखता है बच्चे की समझदारी से हादसा टल गया. जबकि एक अन्य यूजर लिखता है ये चीता भी बच्चे की बहादुरी का कायल हो गया होगा.
यह भी पढ़ें - Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो