चीता भी हो गया होगा इस बच्चे की बहादुरी का कायल, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे की बहादुरी और समझदारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस नन्हें बहादुर ने चीते को भी चकमा दे दिया है. आइए देखते हैं क्या है वायरल वीडियो.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे की बहादुरी और समझदारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस नन्हें बहादुर ने चीते को भी चकमा दे दिया है. आइए देखते हैं क्या है वायरल वीडियो.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Brave Boy Video Viral with Leopard

Viral News: कई बार हमें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हमें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं सोचने पर मजबूर करते हैं, जबकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो आपको बहादुरी का ऐहसास कराते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्हे की बहादुरी ने लोगों का दिल जीता है. जी हां इस वायरल वीडियो में आप को एक छोटे बच्चे की बहादुरी देखने को मिलेगी. ये बच्चे चीते को देखकर भी डरता नहीं है बल्कि उसका बड़ी चालाकी से सामना करता है. 

Advertisment

चीते को चकमा दे देता है बहादुर बच्चा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा चीते को भी चकमा दे देता है. जी हां दरअसल वीडियो में एक बच्चा अपने घर में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा होता है. इस दौरान घर का दरवाजा खुला होता है और इसी दरवाजे से अचानक एक चीते की एंट्री होती है. 

आगे क्या होता है

इस वीडियो में आगे देखेंगे कि चीता दरवाजे से सीधा आगे की ओर बढ़ जाता है चीते को घर में घुसता देख ये नन्हा बच्चा डरता नहीं है, चिल्लाता भी नहीं है. जैसे उसके लिए ये कोई आम बात हो. बच्चा बड़ी समझदारी से फोन बंद करता है. टेबल से नीचे उतरता है और धीरे से घरे बाहर निकल जाता है. यही नहीं बच्चा घर से बाहर निकलते वक्त दरवाजा भी बंद कर देता है. 

ले आता है टीम और पकड़ा जाता है चीता

बच्चा बहादुर तो है ही लेकिन इसके साथ ही समझदार भी. वो दरवाजा लगाकर बाहर जाता है और फिर ले आता है चीते को पकड़ने वाली टीम. टीम घर में घुसती है और चीते को पकड़कर बाहर निकालती है. इस वीडियो को देखकर आप भी बच्चे की बहादुरी के कायल हो जाएंगे. 

यूजर्स के मजेदार कमेंट

इस वीडियो पर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है बड़ी ही समझदारी से ये बच्चा चीते के चकमा दे देता है. वहीं एक अन्य यूजर लिखता है बच्चे की समझदारी से हादसा टल गया. जबकि एक अन्य यूजर लिखता है ये चीता भी बच्चे की बहादुरी का कायल हो गया होगा.   

यह भी पढ़ें - Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video Video Viral viral news in hindi Viral Leopard Video Leopard Video Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment