New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/02/leopard-and-crocodile-video-2025-08-02-12-12-56.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कहावत भी है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं लिया जा सकता. लेकिन कुछ जानवर अपनी ताकत के दम पर मगरमच्छ से बैर लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Leopard and crocodile Fight Video: जंगल की अपनी ही दुनिया है. यहां पर कोई कानून नहीं है. बस एक ही नियम चलता है और वह यह कि जो ताकतवर है शक्तिशाली है वही यहां पर राज करेगा. वैसे राज की बात करें तो पानी का राजा मगरमच्छ को कहा जाता है. कहावत भी है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं लिया जा सकता. लेकिन कुछ जानवर अपनी ताकत के दम पर मगरमच्छ से बैर लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जंगल में एक सुहावनी सुबह है. धूप सेकने के लिए मगरमच्छ कुछ देर के लिए पानी से बाहर निकलता है और सनबाथ लेने लगता है. लेकिन उसे क्या पता था कि उसके इस सनबाथ के बीच अचानक कोई उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा. मगरमच्छ को यूं बैठा देख एक तेंदुए का मन बदल जाता है और घात लगाकर चुपके से इस मगरमच्छ पर झपटने की तैयारी कर लेता है.
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये तेंदुआ दबे पांव पानी के रास्ते ही इस मगरमच्छ पर अटैक कर देता है. मगरमच्छ अनजान था इस हमले को लेकर लिहाजा वह जब तक समझ पाता, तेंदुए अपने मजबूत दांतों से इस मगरमच्छ को जकड़ लेता है और पानी के रास्ते ही उसे लेकर आगे बढ़ जाता है.
तेंदुए की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. दरअसल इस वीडियो को @SaintWillz नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- तैरते हुए उसे पकड़ने के लिए ज़रूर बहुत ताकतवर होगा। कमाल है!, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है तीन सेकंड से भी कम समय में मगरमच्छ मर गया, तेंदुए के मस्तिष्क पर काटने का प्रभाव घातक था.
नोट- ये वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है और न ही इस वीडियो में दिए कंटेंट का समर्थन करता है.
यह भी पढ़ें - शेर के सामने फंस जाता है बंदर का बच्चा, अचानक आ जाती है मां, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल