ये है भारत का आखिर स्टेशन, देखकर भी नहीं होगा यकीन

भारत की खूबसूरती इसकी विविधता और अनछुए स्थानों में निहित है. ऐसी ही एक अनोखी जगह का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने लोगों को अचंभित और भावुक कर दिया.

भारत की खूबसूरती इसकी विविधता और अनछुए स्थानों में निहित है. ऐसी ही एक अनोखी जगह का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने लोगों को अचंभित और भावुक कर दिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video last station

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

भारत की सुंदरता उसकी विविधता और अनजानी जगहों में छिपी है. ऐसी ही एक अनोखी जगह का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने लोगों को हैरानी और भावुकता से भर दिया. यह वीडियो उस जगह का है जहां भारत की उत्तरी रेलवे लाइन खत्म होती है. ठीक भारत-पाकिस्तान सीमा के पास.

Advertisment

आखिर कौन सा स्टेशन है? 

यह वीडियो इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर मनीष धधोली ने साझा किया है, जिनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मनीष भारत की अनजानी और कम चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार वह पंजाब के हुसैनीवाला रेलवे स्टेशन पहुंचे, जो भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित अंतिम रेलवे स्टेशनों में से एक है.

इस रूट से पाकिस्तान में होती थी एंट्री

वीडियो में मनीष एक बोर्ड के पास खड़े दिखाई देते हैं, जिस पर लिखा है, "एंड ऑफ नॉर्दर्न रेलवे" (Northern Railway का अंत). यह वही जगह है जहां कभी रेलगाड़ियां फिरोजपुर से लाहौर तक जाया करती थीं. विभाजन से पहले और कुछ वर्षों तक इसके बाद भी इस मार्ग पर ट्रेनें चलती थीं, लेकिन भारत-पाक युद्धों और बिगड़ते संबंधों के कारण यह सेवा स्थायी रूप से बंद कर दी गई. अब रेलवे ट्रैक वहीं पर अचानक खत्म हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो का कहर जारी, 12 माह के बच्चे में मिला वायरस

पाकिस्तान का सबसे क्लोज सिटी

इस सीमा के उस पार पाकिस्तान का कसूर शहर है, जो सबसे नजदीकी पाकिस्तानी शहर है. लोहे की बाड़ से घिरी यह सीमा और उसके पास सुनसान पड़ा रेलवे ट्रैक आज भी इतिहास की गवाही देता है. इस वीडियो ने दर्शकों को न सिर्फ इस अद्भुत जगह से परिचित कराया, बल्कि उन्हें देश के बंटवारे की पीड़ा और सीमाओं की हकीकत से भी रूबरू कराया. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो का कहर जारी, 12 माह के बच्चे में मिला वायरस

Indian Railway Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video Viral News
Advertisment