/newsnation/media/media_files/2025/06/12/xiuGRCXvuiMKIUJnwUra.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया. समर्थकों ने केक काटे, मिठाइयां बांटी और बड़े स्तर पर उत्सव मनाया. कई कार्यकर्ता तो व्यक्तिगत रूप से लालू यादव से मिलने उनके निवास पर भी पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
ऐसे लालू यादव ने किया बर्ताव?
लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे घटनाक्रम की तस्वीर बदल दी है. इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव अपने निवास पर कुर्सी पर आराम से बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि उनके समर्पित कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लालू यादव न तो मुस्कुराते हैं, न कोई प्रतिक्रिया देते हैं और न ही समर्थकों को धन्यवाद देते हैं. उनका भाव और हावभाव ऐसा नजर आ रहा है मानो उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा. मतलब देख ऐसा लग रहा है कि कोई एरोगेंट आदमी बैठा हुआ है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर आलोचना का दौर शुरू हो गया है. कई यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि जो समर्थक लालू यादव के लिए हर वक्त खड़े रहते हैं, उनके लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं, उन्हीं के प्रति इतना बेरुखा रवैया क्यों? लोगों का कहना है कि यह वही कार्यकर्ता हैं जिनके दम पर आरजेडी बिहार की एक बड़ी राजनीतिक ताकत बन पाई है. अगर नेता ही अपने समर्थकों को सम्मान नहीं देगा, तो पार्टी के भविष्य पर सवाल उठना लाजमी है.
समर्थकों पर उठे सवाल
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने कार्यकर्ताओं पर भी सवाल उठाए कि क्या उनकी कोई आत्म-सम्मान नहीं है? क्या वे सिर्फ दिखावटी सम्मान के लिए ही बार-बार अपमान सहते रहेंगे? लालू यादव की तरफ से अभी तक इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पर बहस जरूर शुरू हो गई है. यह घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या राजनीति में समर्पण का कोई मोल रह गया है?
लालू यादव जी एक बार सिर्फ हाथ से टच कर देते तो भक्त की तपस्या सफल हो जाती। पता नहीं क्यों नहीं टच किए।
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) June 12, 2025
वैसे सामंतवाद की परिभाषा बताएगा कोई? pic.twitter.com/478tJPJBdI
ये भी पढ़ें- क्या तेजस्वी यादव होंगे विपक्ष के सीएम फेस? महागठबंधन की बैठक में होगी चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us