/newsnation/media/media_files/2025/05/11/o7Ujp44txpY1wbjSBvCd.jpg)
India Pakistan Ceasefire Violation: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए संघर्षविराम समझौते को पाकिस्तान ने महज 4 घंटे में ही तोड़ दिया, जिससे एक बार फिर उसकी नीयत और नीतियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर भारी गोलीबारी, ड्रोन हमले, और नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने यह साबित कर दिया कि उस पर भरोसा करना खतरे से खाली नहीं।
फिल्म ‘लक्ष्य’ की चेतावनी बनी हकीकत
इस घटनाक्रम के बीच अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ का एक पुराना डायलॉग इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिवंगत अभिनेता ओम पुरी कहते हैं: “अगर पाकिस्तानी हार जाता है तो एक बार फिर पलटकर आता है। अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना।”
यह संवाद महज़ फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि सैन्य रणनीति की सच्चाई बनकर सामने आया है। सोशल मीडिया पर लोग इस संवाद को शेयर करते हुए पाकिस्तान की नीयत पर करारा तंज कस रहे हैं।
Ceasefire is fine but never forget Om Puri’s words 🙏 pic.twitter.com/3mcb22TA94
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) May 10, 2025
सीजफायर उल्लंघन और ड्रोन हमले
भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद शाम 5 बजे से सीजफायर लागू किया गया, लेकिन रात होते-होते पाकिस्तान ने न केवल गोलीबारी शुरू की, बल्कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों को ड्रोन से निशाना बनाया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता बरतते हुए कई ड्रोन्स को मार गिराया, फिर भी यह हरकत गंभीर खतरे की घंटी है।
भारत की कड़ी चेतावनी
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे “घोर उल्लंघन” करार देते हुए साफ कहा कि भारत की सेना को निर्णायक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेताया है कि ऐसी हरकतें उसकी राजनीतिक साख और सुरक्षा समझौते दोनों को कमजोर करती हैं।
साथ ही, भारत सरकार के उच्चस्तरीय सूत्रों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और वैसा ही जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - India Pakistan Ceasefire Violation: चीन के चेहरे से हटा पर्दा, बोला- हम पाकिस्तान के साथ