New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/05/king-cobra-vs-komodo-dragon-2025-08-05-11-55-00.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया गर्दा उड़ाए हुए है. जी हां इस वीडियो में कोमोडो ड्रेगन और किंग कोबरा के बीच जंग चल रही है. इस जंग में क्या होता है आइए इस वायरल वीडियो में देखते हैं.
King Cobra vs Komodo dragons Video: जंगल की दुनिया बड़ी अजीब है. यहां पर कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते. कौन किस पर भारी पड़ जाए ये भी कहना मुश्किल होता है. कभी मैदान में तो कभी पेड़ों पर तो कभी पानी में कहीं पर भी दो जीवों के बीच घमासान युद्ध हो सकता है. ये जंग होती है एक दूसरे से जीतने की. खुद की जान बचाने की या फिर शिकार की. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया गर्दा उड़ाए हुए है. जी हां इस वीडियो में कोमोडो ड्रेगन और किंग कोबरा के बीच जंग चल रही है. इस जंग में क्या होता है आइए इस वायरल वीडियो में देखते हैं.
किंग कोबरा को दुनिया के जहरीले जीवों में सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है. ये अन्य सांपों में भी काफी घातक होता है. कहते हैं इसके जहर का इलाज भी काफी मुश्किल है. लेकिन इस किंग कोबरा से एक कोमोडो ड्रेगन पंगा ले लेता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोमोडो ड्रेगन और किंग कोबरा एक दूसरे से उलझे हुए हैं. दोनों में जीत की जंग चल रही है. कोमोडो ड्रेगन को लगता है कि वह इस सांप को आसानी से शिकार कर लेगा. लेकिन शायद वह जानता नहीं है कि ये सांप और कोई नहीं बल्कि किंग कोबरा है.
बहरहाल दोनों के बीच जंग शुरू हो जाती है. कोमोडे ड्रेगन कोबरा पर अपनी पकड़ बनाए रखता है लेकिन अगले ही पल कोबरा कुछ ऐसा करता है कि कोमोडो ड्रेगन की हवा ही निकल जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कोमोडो ड्रेगन कोबरा के वार से छटपटा उठता है. कुछ ही देर में वह चारों खाने चित्त हो जाता है.
इस वीडियो यूट्यूब चैनल @brionmckay7757 अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को यूजर काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो के 420k लाइक मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने इस फाइट पर कमेंट किया है- ड्रैगन: "चलो इसे ड्रॉ मान लेते हैं?"कोबरा: "हाँ भाई...मैं थक गया हूँ", वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- वह विष इतना घातक था कि उसने ड्रेगन को एक बिल्कुल अलग छिपकली में बदल दिया.
यह भी पढ़ें - नहीं देखा होगा जंगल के राजा का ऐसा हाल, शेर को मिल गया सवा शेर, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल