/newsnation/media/media_files/2024/12/27/MH9f8rQnNduG54cKUeak.jpg)
महिला टीचर किसिंग वीडियो वायरल Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला टीचर ऐसी हरकत करती हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो में एक अप्रत्याशित घटना कैद हो गई, जिसने लोगों के बीच बहस का विषय बना दिया है. वायरल वीडियो में महिला टीचर छात्रों को पढ़ाने में व्यस्त नजर आ रही है, तभी एक व्यक्ति उनके पास साइड से आता है. इस दौरान कैमरे में कुछ साफ तौर पर दिखाई नहीं देता, लेकिन परछाई के जरिए यह घटना रिकॉर्ड हो जाती है.
क्लास के बीच मैडम का किस
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला टीचर का ध्यान पढ़ाने पर है, लेकिन अचानक उनके बगल से कोई व्यक्ति आता है. इसके बाद उनकी परछाई में वह व्यक्ति महिला को किस करता नजर आता है. हालांकि, यह घटना कैमरे के सीधे फ्रेम में कैद नहीं हुई, लेकिन परछाई में यह पूरी तरह स्पष्ट है. इतना ही नहीं, किस की आवाज भी वीडियो में सुनाई देती है. इसके बाद महिला टीचर पढाने लगती हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो के वायरल होते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोगों ने इसे अनावश्यक ड्रामा बताया और कहा कि ऑनलाइन क्लास जैसी गंभीर गतिविधि के दौरान ऐसी हरकतें अनुचित हैं. वहीं, कई लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह महिला टीचर की निजता का उल्लंघन है और वीडियो को वायरल करना उचित नहीं है.
Physics wallah ❌ Physical wallah ✅ pic.twitter.com/THzthnBzBB
— Vijay (@veejuparmar) December 27, 2024
उन्होंने ये जानबुझकर नहीं किया होगा. कुछ यूजर्स ने यह सवाल भी उठाया कि क्या इस तरह की घटनाएं ऑनलाइन एजुकेशन की गंभीरता और उद्देश्य को कमजोर कर रही हैं. “यह एक टीचर की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है, इसे मजाक के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए,”
शिक्षाविदों ने क्या कहा?
शिक्षाविदों का मानना है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखना बेहद जरूरी है. ऐसी घटनाएं न केवल एजुकेशन प्रोसेस को प्रभावित करती हैं बल्कि शिक्षक और छात्रों के बीच अनुशासन का भी उल्लंघन करती हैं. यह वीडियो यह सवाल खड़ा करता है कि क्या वर्चुअल क्लासरूम के दौरान शिक्षकों और छात्रों के लिए पर्याप्त गाइडलाइंस मौजूद हैं? हालांकि, इस वायरल वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई और संदर्भ सामने आना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!