/newsnation/media/media_files/VdCEYR9cqKMp7wj9wVjU.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को पब्लिक प्लेस में अजीबोगरीब और अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि युवती बाइक की टंकी के ऊपर बैठी हुई है, जबकि युवक बाइक चला रहा है. दोनों एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं और युवती अपने प्रेमी को किस भी करती नजर आ रही है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसमें कपल के इस व्यवहार को शर्मनाक और सार्वजनिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया जा रहा है.
खुलेआम करते हैं किस
वीडियो में कपल इस तरह की हरकतें कर रहा है, जैसे उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि वो एक सार्वजनिक स्थान पर हैं और उन्हें कोई देख सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि यह घटना हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ इलाके की है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है.
A #ViralVideo showing a man flouting traffic rules while romancing a girl on a bike at Pahadi Shareef Road in the Old City. The reckless act, captured on camera.
— Informed Alerts (@InformedAlerts) September 25, 2024
Social media users have criticized the couple’s dangerous behavior on public roads. pic.twitter.com/BzCMqxvUsL
आखिर पब्लिक प्लेस पर कब तक?
वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे सार्वजनिक शालीनता का उल्लंघन बताते हुए कपल की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इसे आधुनिक समय में नैतिक मूल्यों में गिरावट का एक और उदाहरण मान रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानूनों की मांग भी कर रहे हैं, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की अश्लील हरकतों पर रोक लगाई जा सके.
आए दिन सामने आते रहते हैं मामले
सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं और दूसरों के लिए असहज स्थिति पैदा करती हैं. आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं और पुलिस कार्रवाई भी करती है लेकिन फिर भी इन गतिविधियों पर रोक नहीं लग पाती है.