किंग कोबरा और गाय की दोस्ती की वीडियो वायरल, जिसने भी देखा मुंह से निकली यह बात

King Cobra vs Cow : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देखते-देखते गाय कोबरा को प्यार करना शुरू कर देती है. गाय नाग को अपने बच्चे की तरह चाटने लगती है.

King Cobra vs Cow : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देखते-देखते गाय कोबरा को प्यार करना शुरू कर देती है. गाय नाग को अपने बच्चे की तरह चाटने लगती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
King Cobra vs Cow

King Cobra vs Cow Photograph: (Social Media)

King Cobra vs Cow :  जहरीले जीवों की बात हो तो सांप को दुनिया का सबसे विषैला प्राणी कहा जाता है. सांपों में भी किंग कोबरा का नाम आते ही तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और भी क्यों न, इसके डसने से लोगों की जान आफत में पड़ जाती है. अगर समय पर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. लेकिन जहरीले जीवों में भी भावनाएं होती हैं और वो भी इस बात को जानते हैं कि कौन उनको नुकसान पहुंचाना चाहता है और कौन मदद करना चाहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय और किंग कोबरा खेत में खड़े हैं और दोनों एक दूसरे को प्यार से एक टक देख रहे हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  जंगल में जब हुआ शेर और गैंडे का आमना-सामना, कैमरे में कैद हो गई यह विचित्र घटना...वीडियो वायरल

किंग कोबरा और गाय की दोस्ती

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देखते-देखते गाय कोबरा को प्यार करना शुरू कर देती है. गाय नाग को अपने बच्चे की तरह चाटने लगती है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि सांप भी गाय को प्यार को समझता है और उसको कुछ नहीं कहता. हालांकि शुरुआती दौर में कोबरा थोड़ा झिझकता है और पीछे पटने लगता है, लेकिन गाय बराबर उसको चाटती रहती है. गाय बार-बार सांप के करीब जाती है और उसको दुलारी और चाटती है. गाय और विषैले कोबरा में इतना प्यार देख यूजर्स भावुक हो जाते हैं. इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो thelegionclubb नाम के यूजर ने शेयर किया है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Lion vs Crocodile : शेर और मगरमच्छ की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'ये है शेर का असली रूप'

सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो जानवरों के होते हैं.  इन वीडियो में जानवरों के हैरत में डालने वाले कारनामे देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को भी ये वीडियो खूब भाते हैं और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो जाते हैं. किंग कोबरा के वीडियो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो हैं. वायरल वीडियो कभी-कभी जान आनजाने में लोगों को बहुत बड़ा संदेश भी दे जाते हैं. कोबरा और गाय का यह वीडियो भी इंसानों को प्रेम और सद्भाव का संदेश दे रहा है. संदेश यह है कि दो अलग-अगल प्रकृति के जानवर जिस तरह से एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं, फिर इंसान आपसे में प्रेम के साथ क्यों नहीं रह सकता. 

Viral News king cobra video viral news in hindi king cobra viral video King cobra Viral News in hindi viral trending news King Cobra vs Cow
      
Advertisment