मां तो आखिर मां है! कलेजे के टुकड़ों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मुर्गी, लेकिन फिर जो हुआ...वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों पर हमला बोल देता है. तभी वहां मौजूद मुर्गी बच्चों की जान आए खतरे को भांपते हुए कोबरा से भिड़ पड़ती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों पर हमला बोल देता है. तभी वहां मौजूद मुर्गी बच्चों की जान आए खतरे को भांपते हुए कोबरा से भिड़ पड़ती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
King Cobra vs Chicken

King Cobra vs Chicken Photograph: (Social Media)

King Cobra vs Chicken : मां तो आखिर मां है, अपने बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. खासतौर पर जब बच्चों पर कोई संकट मंडरा रहा हो. हम यहां केवल इंसान की ही बात नहीं कर रहे, जानवरों में भी कई बार ऐसा देखने को मिला है. जब एक मां ने अपने बच्चों की जान बचाने के लिए अपने काल से भिड़ गई और कलेजे के टुकड़ों का संकट का अपने ऊपर ले लिया और जान गवां दी. क्योंकि ममता का कोई रूप नहीं होता...फिर चाहे इंसान हो या फिर जानवर. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी अपने बच्चों की जान बचाने के लिए दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा से भिड़ जाती है और जब तक अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर लेती, तब तक संघर्ष करती रहती है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- अजगर के लपेटे में फंसते ही निकल गई बंदर की चीख, जान के पड़े लाले तो पुलिसकर्मियों का आया पसीना...वीडियो वायरल

किंग कोबरा से टकरा गई मुर्गी

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों पर हमला बोल देता है. तभी वहां मौजूद मुर्गी बच्चों की जान आए खतरे को भांपते हुए कोबरा से भिड़ पड़ती है. मुर्गी अपने पंखों से बच्चों को पीछे धकेल देती है और खुद कोबरा पर हमला कर देती है. बच्चों की जान पर आए खतरे को टालने के लिए मुर्गी पूरी ताकत से किंग कोबरा से टकरा जाती है. हालांकि कोबरा भी मुर्गी को रास्ते से हटाने का पूरा प्रयास करता है, लेकिन ऐसा करने में असफल साबित होता है. मुर्गी काफी देर तक कोबरा से झटका लेती रहती है. ऐसा तो तब है जब मुर्गी को यह अच्छी तरह पता था कि किंग कोबरा से टकराना आत्महत्या करने जैसा है. लेकिन मां तो मां है साहब. अपने बच्चों के कैसे मौत के हवाले कर दे. कहते हैं न कि मां भगवान का ही दूसरा रूप होती है.  

यह खबर भी पढ़ें-  किंग कोबरा को भी निगल जाता है यह 'फिरकीबाज' सांप, जहर ऐसा कि गला देता है सारे अंग...इंटरनेट पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऐसा तब देखने को मिलता है. जब मुर्गी के हमले से किंग कोबरा घबरा जाता है और वहां से भाग खड़ा होता है. मुर्गी का हमला इतना तेज होता है कि एक बार को तो कोबरा के भी समझ नहीं आता कि आखिर हो क्या रहा है. इंटरनेट पर वीडियो को देखने वाले यूजर्स तक वीडियो को देखकर हैरान हो जाते हैं कि आखिर कैसे एक अदनी से मु्र्गी धरती के सबसे विषैले सांप को टक्कर देने में कामयाब हो जाती है. सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो @zoomafrika1 नाम के यूजर से शेयर किया है.  यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. कोई मुर्गी की बहादुरी की तारीफ कर रहा है तो कोई एक मां के जज्बे को सलाम कर रहा है. 

Viral News viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news King Cobra vs Chicken King Cobra vs Chicken Fight King Cobra and Chicken Fight King Cobra and Chicken Fight Video
      
Advertisment