New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/king-cobra-vs-banded-krait-2025-08-03-20-06-04.jpg)
king cobra vs banded krait Photograph: (Social Video)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस सांप को 'चकरीबाज' सांप कहा जाता है. जहरीले सांपों की श्रेणी में यह सांप दुनिया में तीसरे-चौथे नंबर पर आता है. अहिराज प्रजाति के इस सांप को धारीदार करैत कहा जाता है.
king cobra vs banded krait Photograph: (Social Video)
King Cobra vs Banded Krait : किंग कोबरा को धरती का सबसे खतरनाक और विषैला जीव माना जाता है. यूं तो सांपों की कई प्रजातियां हैं, जिनमें से बहुत सारी तो ऐसी हैं, जिनमें जहर नहीं होता. मतलब, अगर ऐसा सांप काट भी ले तो जान जाने की संभावनाएं कम होती हैं. लेकिन किंग कोबरा, करैत और रसैल वाइपर जैसी प्रजातियों को बहुत खतरनाक माना जाता है. इनके काटने पर इंसान की मृत्यु होना लगभग तय है. इनमें भी किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है. यह सांप जहर के मामले में तो खतरनाक होता ही है, साथ ही दिखता भी इतना खतरनाक है कि देखने वालों के पसीने छूट जाएं. लेकिन इस धरती पर एक सांप ऐसा भी है, जो किंग कोबरा को भी मिनटों में निगल जाता है. हालांकि यह बात सुनने में जरूर अटपटी लग रही होगी लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- तालाब में पानी पी रहा था जंगल का राजा, तभी घात लगाए मगरमच्छ ने कर दिया हमला, वायरल वीडियो देख छूटे पसीने
इस सांप को 'चकरीबाज' सांप कहा जाता है. जहरीले सांपों की श्रेणी में यह सांप दुनिया में तीसरे-चौथे नंबर पर आता है. अहिराज प्रजाति के इस सांप को धारीदार करैत कहा जाता है. बैंडेड करैत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किंग कोबरा को अपना शिकार बना रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हाथोंहाथ लिया जा रहा है. इसके साथ यह वीडियो देखने वालों के पसीने भी छूट रहे हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक बैंडेड करैत किंग को कोबरा को निगल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंडेड करैत में इतना जहर होता है कि इंसान को काट ले तो दिल समेत बॉडी के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं और इससे मौत भी हो सकती है. इस सांप की खासियत यह है कि यह सामान्य सांपों को अपना आहार बना लेता है, इनमें से ज्यादातर बिना जहर वाले सांप होते हैं. पीली और काली धारियों के चलते बैंडेड करैत को आसानी के साथ पहचाना जा सकता है. इसकी लंबाई 10 फीट तक हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- नाग को मारा तो घर के दरवाजे पर कब्जा जमा कर बैठ गई नागिन, फिर घरवालों के साथ किया ऐसा काम, देखें वीडियो
अहिराज प्रजाति का यह सांप मुख्य रूप बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में पाया जाता है. इस सांप की मौजूदगी ज्यादातर दीमक, चूहे के बिल और कूड़े के आसपास ज्यादा रहती है. इसके अलावा यह सांप छिपकली, गिरगिट, मेंढ़क और मछली को भी अपना भोजन बनाता है. हालांकि इंसानों यह सांप दूर ही रहना पसंद करता है, लेकिन दबाव पड़ने पर काट भी सकता है. गर्मी और बरसात के मौसम में इस सांप से ज्यादा खतरा रहता है. इसलिए चौकसी बरतना जरूरी हो जाता है. अहिराज सांप में न्यूरोटिक्स जहर पाया जाता है. अगर यह साप काट ले तो इंसान का दिल और फेफड़े जैसे अंग काम करना बंद कर देते हैं.