New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/15/king-cobra-viral-video-2025-07-15-16-51-22.jpg)
King cobra viral video Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, बावजूद इसके खूब देखा जा रहा है.
King cobra viral video Photograph: (Social Media)
King Cobra Viral Video : सांप को इस दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला जीव समझा जाता है. हालांकि सांपों की भी अलग-अलग प्रजातियां हैं, जिसमें से किंग कोबरा को सभी सर्पों को राजा कहा जाता है. राजा इसलिए कि धरती पर किंग कोबरा से ज्यादा खतरनाक कोई सांप नहीं है. किंग कोबरा अगर किसी को डस ले तो बचने के बहुत कम चांस होते हैं. इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी किंग कोबरा का बड़ा खौफ है. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें किंग कोबरा के काटने से जंगल के राजा बब्बर शेर तक कि भी मृत्यु हो गई. किंग कोबरा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक खतरनाक और विशाल सांप अपने शरीर को ऊपर उठाकर फन फैलाता दिख रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा और नेवला बने एक-दूसरे के खून के प्यासे, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने मचाई धूम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, बावजूद इसके खूब देखा जा रहा है. केवल 10 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 20 फीट लंबा किंग कोबरा जमीन पर फैला हुआ है और उसको अपने शरीर का बड़ा भाग धरती से ऊपर उठा रखा है. सांप की इस डरावनी पोजिशन ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वीडियो देखने वाले यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा कि सामने हजार दुश्मन होने पर भी ऐसा डर नहीं लगता, जैसे इस स्थिति में फैल फैलाए खड़े किंग कोबरा से लगता है. हालांकि एक यूजर ने लिखा कि यह सांप जितना खतरनाक होता है, उतना ही शांत भी होता है.
यह खबर भी पढ़ें- ...जब जहरीले किंग कोबरा को चारा समझ चबाने लगी भैंस, फिर खूंखार नागराज ने जो किया...वीडियो वायरल
A very proud king Cobra
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) June 23, 2025
pic.twitter.com/HqEvUXhJZ5
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक है. बताया जाता है कि अगर कभी जंगल में आपका सामना किंग कोबरा से होता है तो यह हमले से पहले आपको चेतावनी देता है. किंग कोबरा की लंबाई 20 फीट या इससे ज्यादा भी हो सकती है. बताया जाता है कि किंग कोबरा दुश्मन को ललकारने के क्रम में अपना शरीर का ज्यादातर हिस्सा उठाता है और फुंकार मारता है.