ये क्या! इंसान की तरह कैसे खड़ा हो गया 20 फीट का किंग कोबरा, वायरल वीडियो देख बैठा लोगों का दिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, बावजूद इसके खूब देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, बावजूद इसके खूब देखा जा रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
King cobra viral video

King cobra viral video Photograph: (Social Media)

King Cobra Viral Video : सांप को इस दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला जीव समझा जाता है. हालांकि सांपों की भी अलग-अलग प्रजातियां हैं, जिसमें से किंग कोबरा को सभी सर्पों को राजा कहा जाता है. राजा इसलिए कि धरती पर किंग कोबरा से ज्यादा खतरनाक कोई सांप नहीं है. किंग कोबरा अगर किसी को डस ले तो बचने के बहुत कम चांस होते हैं. इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी किंग कोबरा का बड़ा खौफ है. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें किंग कोबरा के काटने से जंगल के राजा बब्बर शेर तक कि भी मृत्यु हो गई. किंग कोबरा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक खतरनाक और विशाल सांप अपने शरीर को ऊपर उठाकर फन फैलाता दिख रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  किंग कोबरा और नेवला बने एक-दूसरे के खून के प्यासे, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने मचाई धूम

10 सेकेंड के वीडियो ने मचाई सनसनी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, बावजूद इसके खूब देखा जा रहा है. केवल 10 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 20 फीट लंबा किंग कोबरा जमीन पर फैला हुआ है और उसको अपने शरीर का बड़ा भाग धरती से ऊपर उठा रखा है. सांप की इस डरावनी पोजिशन ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वीडियो देखने वाले यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा कि सामने हजार दुश्मन होने पर भी ऐसा डर नहीं लगता, जैसे इस स्थिति में फैल फैलाए खड़े किंग कोबरा से लगता है. हालांकि एक यूजर ने लिखा कि यह सांप जितना खतरनाक होता है, उतना ही शांत भी होता है.

यह खबर भी पढ़ें-  ...जब जहरीले किंग कोबरा को चारा समझ चबाने लगी भैंस, फिर खूंखार नागराज ने जो किया...वीडियो वायरल

दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक है. बताया जाता है कि अगर कभी जंगल में आपका सामना किंग कोबरा से होता है तो यह हमले से पहले आपको चेतावनी देता है. किंग कोबरा की लंबाई 20  फीट या इससे ज्यादा भी हो सकती है. बताया जाता है कि किंग कोबरा दुश्मन को ललकारने के क्रम में अपना शरीर का ज्यादातर हिस्सा उठाता है और फुंकार मारता है. 

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News King cobra king cobra video king cobra viral video Karnataka King Cobra Viral Video
Advertisment