/newsnation/media/media_files/2025/07/22/king-cobra-viral-video-2025-07-22-17-37-01.jpg)
King Cobra Viral Video Photograph: (AI)
King Corbra Viral Video : देश में बरसात का सीजन आते ही सांपों के काटने के केस अचानक बढ़ जाते हैं. कारण यह है कि बारिश के मौसम में सांप एक्टिव हो जाते हैं. यही वजह है कि आबादी वालों में इलाकों में भी सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है. ऐसे में कुछ सांप घरों में घुस जाते हैं और सोते-जागते लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप समझा जाता है. माना जाता है कि किंग कोबरा एक बार अगर काट ले तो जान बचनी मुश्किल हो जाती है. इसी डर के कारण किंग कोबरा का नाम सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा से 100 गुना ज्यादा जहरीला है यह छोटा सा जीव! इंसान को काट ले तो क्या होगा...वीडियो वायरल
कोबरा का रेस्क्यू करना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक आबादी वाले इलाके से किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने जाता है. लेकिन अचानक उसके साथ ऐसा होता है, जिसको देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @official_sandip_vidhole_ नाम से यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक प्लास्टिक के एक डिब्बे से रेस्क्यू किया हुआ किंग कोबरा सावधानी के साथ बाहर निकालता है और उसको जंगल में छोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन जैसे ही युवक सांप को डिब्बे से बार निकालता है तो वह अपना फन उठाकर तेजी से साथ युवक के पीछे भागने लगता है. यह देख कर युवक के होश उड़ जाते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल
जंगल में कुछ ऐसा दिखा नजारा
युवक घबराकर पीछे हट जाता है. यह नहीं युवक से खुन्नस खाया किंग कोबरा उसकी परछाई का भी पीछा करता है. हालांकि किंग कोबरा साइज में बहुत बड़ा नहीं था, जिसकी वजह से युवक को वहां से भागने का मौका मिल जाता है. वीडियो में दिखता है कि युवक सांप से घबराकर थोड़ा पीछे हटता है और उसकी परछाई के पीछे पड़ जाता है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सांप काफी फुर्तीला और खतरनाक है. एक रिपोर्ट के अनुसार किंग कोबरा काफी तेज गति से दौड़ सकता है. इसकी रफ्तार 3.3 मीटर प्रति सेकंड है, जो इंसान के लिए काफी है.