किंग कोबरा ने मारी फुंकार तो शख्स की आंख में जा गिरा जहर, पहले छटपटाया और फिर तड़पा ...सामने आया पूरा वीडियो

किंग कोबरा का जहर शख्स की आंखों में चल जाता है, जिसके बाद वह तेज दर्द में छटपटाने लगता है. उसका चेहरा लाल पड़ जाता है और आंखों में जलन की वजह से वह आंखों को मलने लगता है.

किंग कोबरा का जहर शख्स की आंखों में चल जाता है, जिसके बाद वह तेज दर्द में छटपटाने लगता है. उसका चेहरा लाल पड़ जाता है और आंखों में जलन की वजह से वह आंखों को मलने लगता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
King cobra viral video

King Cobra Viral Video Photograph: (सोशल मीडिया)

King Cobra Viral Video :  एक कहावत है कि कभी-कभी मजाक भी भारी पड़ जाता है. एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक युवक को सांपों के राजा किंग कोबरा से मजाक करना भारी पड़ गया है. किंग कोबरा ने युवक को मजाक का ऐसा सिला दिया, जिसको देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. दरअसल, एक शख्स किंग कोबरा के साथ स्टंट कर रहा था. शख्स सांप के साथ मजाक के मूड में था और हाथों में लेकर मस्ती कर रहा था. युवक की इस हरकत ने किंग कोबरा को भयंकर गुस्सा दिला दिया, जिसके बाद नागराज ने जो किया, उसने युवक की सारी हेकड़ी निकालकर रख दी. वहीं, वीडियो को देखने वालों की भी होश उड़ गए. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- ये क्या! इंसान की तरह कैसे खड़ा हो गया 20 फीट का किंग कोबरा, वायरल वीडियो देख बैठा लोगों का दिल

किंग कोबरा ने शख्स के मुंह पर उगला जहर

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो इंडोनेशिया के फेमस कंटेंट क्रिएटर सहाबात आलम का बताया जा रहा है. वीडियो नजर आ रहा है कि सहाबात स्पिटिंग कोबरा को हाथ में उठाए हुए हैं और उसके साथ स्टंट कर रहे हैं. स्टार्टिंग में तो सब ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही वह सांप के साथ खिलवाड़ करता है, वैसे ही उसको गुस्सा आ जाता है और किंग कोबरा अपना जहर उसके मुंह पर उगल देता है. सांप का जहर जैसे ही शख्स के चेहरे को छूता है, वैसे ही वह बुरी तरह से छटपटाने लगता है. शख्स जहर के असर से बुरी तरह तड़पने लगता है. इसको देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  ताकत के घमंड में हाथी से भिड़ बैठा गैंडा, फिर गजराज ने किया ऐसा हाल...वायरल हुआ Video

शख्स के चेहरे पर जहर ऐसा हुआ असर

दरअसल, किंग कोबरा का जहर शख्स की आंखों में चल जाता है, जिसके बाद वह तेज दर्द में छटपटाने लगता है. उसका चेहरा लाल पड़ जाता है और आंखों में जलन की वजह से वह आंखों को मलने लगता है. इसके बाद शख्स वीडियो शूट करना बंद कर देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किंग कोबरा सांपों की प्रजातियों में सबसे खतरनाक माना जाता है. ऐसे में कोबरा से मजाक करना मौत को दावत देने जैसे है. कोबरा के काटने के बाद अगर समय पर इलाज न मिले तो मौत निश्चित है. 

Viral News king cobra video viral news in hindi king cobra viral video cobra bite King cobra Cobra Cobra Attack Video cobra poison cobra snake Cobra attack Viral News in hindi viral trending news cobra snake news Cobra Ka Video King Cobra Venom
      
Advertisment