New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/king-cobra-viral-video-2025-07-31-19-30-09.jpg)
King Cobra Viral Video Photograph: (सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
King Cobra Viral Video : शख्स सांप के साथ ऐसे पेश आता है, जैसे उन दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है. लेकिन शख्स को इसका भान तक नहीं था कि जहरीले कोबरा से मजाक करना कितना भारी पड़ सकता है.
King Cobra Viral Video Photograph: (सोशल मीडिया)
King Cobra Viral Video : मजाक को केवल इंसान ही समझता है, जंगली जानवर नहीं समझते. तभी तो कहते हैं कि जानवरों से मजाक करना ठीक नहीं. लेकिन एक शख्स को मजाक करना उस समय भारी पड़ गया, जब वह किंग कोबरा का सामने नागिन डांस करने लगा. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में ऐसा कुछ दिखाई देगा, जिसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, मस्ती में चूर एक शख्स कोबरा से मजाक कर बैठता है और उसके साथ नागिन डांस करने लगता है.
शख्स सांप के साथ ऐसे पेश आता है, जैसे उन दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है. लेकिन शख्स को इसका भान तक नहीं था कि जहरीले कोबरा से मजाक करना कितना भारी पड़ सकता है. जो अगले कुछ सेकेंड में ही हो गया और शख्स की हरकत से गुस्सा कोबरा ने तुरंत अपना काम कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहरीले कीड़े के सामने नागिन डांस तो करता ही है, बल्कि उसको उठाकर माला की तरह अपने गले में पहन लेता है. बस फिर क्या था. सांप ने तुरंत पलटवार कर दिया और शख्स को काट लिया. सांप द्वारा डसे जाने के बाद भी शख्स नागिन डांस करना बंद नहीं करता. वीडियो के अंत में शख्स का घायल हाथ दिखाया जाता है.
⚠️: Don't play with snakes
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 31, 2025
https://t.co/s9AjmmaM22
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में सांप के साथ किसी भी तरह के मजाक और डांस आदि न करने की चेतावनी भी दी है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही नेटिजन्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.