New Update
/newsnation/media/media_files/ocdeuQsSMlc6qGJAFgXs.jpg)
वायरल वीडियो (X/Rajadharma)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X/Rajadharma)
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला पत्रकार कश्मीर के एक युवक के साथ बातचीत कर रही हैं. इस बातचीत में कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रति असंतोष और स्थानीय लोगों की चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है. वीडियो में युवक जो बाते करता है, वो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक ने बताया कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं और सांस्कृतिक पहचान को खतरा महसूस हो रहा है. उसने कहा, "बीजेपी ने मस्जिद के सामने मंदिर बनाया है, हमारी मस्जिद छिनी, हमारी जमीन छिनी." यह कथन दर्शाता है कि कश्मीर में धार्मिक और सांस्कृतिक संतुलन को लेकर स्थानीय युवाओं में गहरी निराशा और असुरक्षा की भावना है लेकिन एक तरफ ये दिखाता है कि वो मोदी से कितना नफरत भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेनों पर अब सांपों की साजिश, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!
जब महिला पत्रकार ने सवाल किया कि हिंदू के आगमन की स्थिति में क्या करेंगे, तो युवक ने स्पष्ट किया, "अगर कोई हिंदू सिर्फ फौज को छोड़कर इधर आएगा और शराब पीएगा तो हम उसकी पिटाई करेंगे." इसमें कोई शक नहीं है कि ये बयान कश्मीर के युवाओं के बीच बढ़ते धार्मिक कट्टरता और असहमति को दर्शाता है. युवक ने आगे कहा कि हमारी मजहब में शराब की अनुमति नहीं है. युवक कहता है कि हमारे यहां कोई शराब नहीं पीता है.
देखिए क्या मिसाल दे रहे हैं सेक्युलर भारत की मुश्ताक मिया..
— Archana Tiwari (@ArchanaRajdharm) September 22, 2024
बीजेपी के घोषणा पत्र में 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार लिखा है पर क्या ये लोग मंदिरों का उद्धार होने देंगे ?#Kashmir #kashmirelection pic.twitter.com/mYB6tZl9j0
इस बातचीत में युवकों ने स्पष्ट रूप से अपनी जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया. उसने कहा, "अगर हमारी जमीन पर मंदिर बनेगा, तो हम उसे जलाएंगे." यह बयान स्थानीय समुदाय के भीतर की गहरी चिंताओं को उजागर करता है और इस बात की ओर संकेत करता है कि कश्मीर की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति कितनी जटिल और तनावपूर्ण है.
कश्मीर की वर्तमान स्थिति, विशेष रूप से बीजेपी की नीतियों के खिलाफ स्थानीय युवाओं का यह असंतोष, इस बात का संकेत है कि यहां का सामाजिक ताना-बाना कितनी संवेदनशीलता से बुना गया है.
ये भी पढ़ें- इन दो युवकों ने किया दुनिया का सबसे घिनौना काम, देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा!