ब्राह्मोस मिसाइल लेकर निकले कांवरिये, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक ब्राह्मोस मिसाइल लेकर जा रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक ब्राह्मोस मिसाइल लेकर जा रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral reel video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सावन के पवित्र महीने में देशभर में कांवर यात्रा की धूम रही. इसी बीच एक अनोखा और चौंकाने वाला वीडियो देखने को मिला है. वीडियो में दो युवक कांवर यात्रा के दौरान अपने कंधों पर ब्राह्मोस मिसाइल का कार्टून लेकर चलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मॉडल को ऐसे सजाया है जैसे वह असली मिसाइल हो, और इसे कंधे पर रखकर ‘बोल बम’के जयकारों के साथ यात्रा कर रहे हैं.

Advertisment

भक्ति में जुड़ा देशभक्ति का रंग

ये वीडियो सावन के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें कांवरिये भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए यात्रा पर निकले हैं. मगर इस बार श्रद्धा में देशभक्ति का भी जबरदस्त रंग देखने को मिला है. ब्राह्मोस मिसाइल का मॉडल कांवर में शामिल कर श्रद्धालुओं ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि शिवभक्त सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी समर्पित हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्राह्मोस बनी जन-चर्चा का केंद्र

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें ब्राह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था. इस ऑपरेशन में ब्राह्मोस ने अपनी क्षमता का ऐसा प्रदर्शन किया कि यह आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई. अब यही ब्राह्मोस श्रद्धा और प्रतीक के रूप में कांवर यात्रा में भी नजर आ रही है. 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इस वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे भक्ति और देशभक्ति का मिलाजुला रूप बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे मनोरंजन और नवाचार की मिसाल कह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- आवागमन हो जाएगा बंद, पसर जाएगा सन्नाटा, इन 6 जिलों में अगले 60 घंटे बेहद मुश्किल, हाईअलर्ट पर सरकार

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Packages: सावन में करना चाहते हैं महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, ऐसे बुक करें 5 दिन की ट्रिप

Viral News Viral Video viral news in hindi BrahMos Missile india brahmos missile
      
Advertisment