जूनागढ़ की सड़कों पर शेर का ‘शाही’ जलवा, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर को देखा जा सकता है, इस लाइन को देखने के बाद सभी ने आश्चर्य व्यक्त किया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर को देखा जा सकता है, इस लाइन को देखने के बाद सभी ने आश्चर्य व्यक्त किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral wildlife video lion

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)

गुजरात के जूनागढ़ में 5 अगस्त की सुबह का नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. शहर की भीड़भाड़ वाली बिलखा रोड पर अचानक जंगल का राजा शेर  दिखाई दे गया. महज 17 सेकंड के एक वीडियो में कैद ये नजारा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

राजसी अंदाज दिखा शेर

वीडियो में शेर सड़क किनारे बिल्कुल शांत खड़ा नजर आता है. उसकी नजरें सामने खड़े लोगों और धीरे-धीरे गुजर रहे वाहनों पर टिकी थीं. हैरानी की बात यह थी कि वह किसी तरह की घबराहट या जल्दबाजी में नहीं था, बल्कि बेहद सधी हुई चाल और राजसी अंदाज में सड़क किनारे खड़ा था. 

रुक गई कुछ ही मिनटों में ट्रैफिक

शेर की मौजूदगी ने कुछ ही मिनटों में ट्रैफिक को रोक दिया. कई वाहन चालक वहीं रुककर इस दुर्लभ नजारे को देखने लगे, जबकि कुछ लोग डर के मारे अपने वाहन मोड़कर उल्टी दिशा में निकल गए. मौके पर मौजूद लोग इस घटना को लेकर रोमांचित भी थे और डरे हुए भी.

साहसी युवक करता है ये काम

इस बीच एक साहसी शख्स ने वह किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हाथ में डंडा लेकर वह धीरे-धीरे शेर की ओर बढ़ा और आवाज लगाकर उसे सड़क से दूर भगाने लगा. आश्चर्यजनक रूप से, शेर बिना किसी आक्रामक प्रतिक्रिया के सड़क छोड़कर धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ गया.

वन विभाग ने क्या कहा? 

स्थानीय लोगों का कहना है कि जूनागढ़ के गिर अभयारण्य के आसपास के क्षेत्रों में शेरों का दिखना असामान्य नहीं है, लेकिन शहर के भीतर इतनी भीड़भाड़ वाली सड़क पर उनका आना बहुत कम होता है.  

वन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है और लोगों से अपील की है कि जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, उन्हें छेड़ने या पास जाने की कोशिश न करें. विभाग का कहना है कि शेर अक्सर अपने प्राकृतिक क्षेत्र से भटककर आस-पास के इलाकों में आ जाते हैं, लेकिन आमतौर पर वे इंसानों पर बिना वजह हमला नहीं करते.

ये भी पढ़ें- नशे में धुत महिला ने खुले में की ऐसी हरकत, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे आप; खूब वायरल हो रहा है VIDEO

ये भी पढ़ें- Viral Video : सड़क पर अर्धनग्न हालत में मिली महिला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!

Viral News Viral Video Viral Viral Lion Video Lion Video Viral Khabar viral news in hindi
      
Advertisment