/newsnation/media/media_files/2024/11/19/8zTS7MrhCtBtufc6uvQv.jpg)
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (SM)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव को देखा जा सकता है. पप्पू यादव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पप्पू यादव की खुलेआम बेइज्जती
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पप्पू यादव झारखंड के चुनावी रोड में शो में लोगों से वोट मांग के लिए अनुरोध कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पप्पू यादव वहां पर मौजूद लोगों से आग्रह करते हैं कि आप वोट दीजिएगा. इस पर एक युवती कहती है कि हम जेएमएम को वोट नहीं करेंगे, उन्होंने 5 साल क्या किया? हम बीजेपी को वोट करेंगे.
इस पर पप्पू यादव कहते हैं कि भाजपा ने 20 सालों से क्या किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पप्पू यादव और महिला के बीच बहस जारी रहती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये झारखंड का है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पप्पू यादव पर चुटकी भी ली है. एक यूजर ने लिखा कि इस युवती ने तो साफ-साफ कह दिया कि आपके कहने पर हम वोट नहीं करने जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वोटर्स को मूर्ख नहीं बना सकते हैं. वोटर्स सब जानते हैं कि किसे वोट करना है और किसे नहीं करना है.
कल्पना सोरेन के लिए पप्पू यादव क्यूट-क्यूट बन कर ‘आशीर्वाद’ माँगने गए। झारखंड की बेटियाँ पहले तो उनके स्वर में वोट माँगते भिखमंगे नेता वाली टोन (असिर्बाद दिजिएगा न बेटा?) पर हँसीं, तत्पश्चात उन्होंने पूछा कि झामुमो ने पाँच वर्ष किया क्या है। pic.twitter.com/WB60Dtn1D9
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) November 19, 2024
23 नवंबर को आएगी रिजल्ट
बता दें कि इस झारखंड विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हो रहा है, पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को था और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. अब देखना यह है कि जेएमएम सत्ता में वापसी कर पाती है या बीजेपी प्रचंड जीत दर्ज करती है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने खोला अपना दिल, एक क्लिक में दे रही लाखों रुपये!