New Update
/newsnation/media/media_files/wpxHsrDcbYV4UXTgNdzp.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Video: कई बार कुछ ऐसी चीजें अचानक हमारे सामने आ जाती हैं कि हमें यकीन ही नहीं होता. दुनियाभर में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाते हैं. अटपटी इस दुनिया में लोग के शौक भी अटपटे हैं. कोई ऊंचाई से कूद कर सबको हैरतंगेज कर देता है तो कोई समुद्र के अंदर शादी रचा लेता है. अजब गजब दुनिया में कई बार कुछ ऐसा होता है जो आपकी समझ से ही परे होता है. कुछ ऐसा ही एक गर्ल्स बार में भी हो रहा है. जहां लड़के और पुरुष जाते हैं और खूबसूरत लड़कियों से पिटते हैं. जी हां सही पढ़ा आपने. जापान के टोक्यो में एक ऐसा बार है जहां पर ऐसा ही होता है.
यह भी पढ़ें - Viral: बिना कपड़े पहने इस महिला ने एयरपोर्ट पर की ऐसी हरकत, चीखें सुनकर रह जाएंगे हैरान; देखें Video
टोक्यो के इस गर्ल्स बार में ग्राहक की अजीब डिमांड है. यहां ग्राहक आते हैं पैसा खर्च करते हैं और मार खाते हैं. आप सोच रहे होंगे मार खाने के लिए पैसा कौन खर्च करता है भला. लेकिन ये सच है अगर मारने वाली कोई खूबसूरत लड़की हो तो लोग पैसा देकर मार खाने को भी तैयार हैं. यकीन नहीं आता है तो आप वीडियो में देख सकते हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कस्टमर्स एक सीट पर बैठते हैं और बारी-बारी से लड़की आकर उन्हें मार रही है. हालांकि कुछ जोर से कुछ धीरे से मारती है. ये सब मजे के लिए किया जाता है.
इस मसल गर्ल्स बार में ग्राहकों की खातिरदारी का अंदाज कुछ अलग है. यहां पर बॉडी बिल्डर गर्ल्स अपने ग्राहकों को एक थप्पड़ लगाती हैं और फिर उन्हें खाने-पीने की चीजें सर्व की जाती हैं. इसके साथ ही इन गर्ल्स की ओर से डांस भी किया जाता है ताकि उनके कस्टर्म ज्यादा से ज्यादा समय बार में बिता सकें.
बता दें कि इस बार की ओनर एक फिटनेस यूट्यूबर है. इन्होंने कोविड-19 में अपने जिम बंद होने के बाद इस अनूठे बार को खोला.
यह भी पढ़ें - Viral: मेट्रो में लड़का बना रहा था लड़की का चुपके से वीडियो, लड़की ने किया ऐसा काम कि सोच में पड़ गए लोग
इस बार में एंट्री के लिए कस्टमर्स को अच्छी खासी कीमत चुकाना पड़ती है. व्यक्ति पिटाई के लिए 30 हजार येन यानी 17700 रुपए खर्च करना होते हैं. इस दौरान ग्राहक वेट्रेस के कंधे की सवारी भी कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहक के वजन के मुताबिक कीमत चुकाना होती है.