/newsnation/media/media_files/2025/05/07/lqdAwMnB7IzV6wi20E6g.jpg)
जैश मुख्यालय, लश्कर कैंप Photograph: (X)
भारतीय सेना ने बुधवार रात को एक बेहद सटीक और साहसी कार्रवाई में पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय ‘मरकज़ सुभान अल्लाह’ को पूरी तरह से तबाह कर दिया. इस आतंकी ठिकाने को लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद की गतिविधियों का केंद्र था. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है.
लिया गया बदला
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें निर्दोष पयर्टकों के ऊपर अटैक किया गया था. भारतीय खुफिया एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली थी कि हमले की योजना बहावलपुर के इसी कैंप में बनाई गई थी. कार्रवाई में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
आतंक के लिए खिलाफ कड़ा संदेश
भारतीय सेना द्वारा की गई यह स्ट्राइक न सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है, बल्कि यह पाकिस्तान को भी एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंकी हमलों का करारा जवाब देने में संकोच नहीं करेगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आधुनिक ड्रोन और सटीक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया.
आतंकियों की टूट जाएगी कमर
बता दें कि यह कार्रवाई रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों की कमर टूटेगी और उनकी आगे की साजिशों पर रोक लगेगी. वहीं देशभर में इस ऑपरेशन की सराहना हो रही है और इसे भारतीय सेना की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
भारतीय सेना ने बुधवार रात को एक बेहद सटीक और साहसी कार्रवाई में पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय ‘मरकज़ सुभान अल्लाह’ को पूरी तरह से तबाह कर दिया.
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) May 7, 2025
.
.
.
.#IndiaPakistanWar#IndiaPakistanTensions#JeM#Pakistanpic.twitter.com/GOolAp1uuT
ये भी पढ़ें- राफेल में लगी स्कैल्प मिसाइल इस तरह से लगाती है अचूक निशाना, सीरिया-इराक में मचा चुकी हैं भारी तबाही