जैगुआर और ब्लैक पैंथर में ताकतवर कौन? 30 सेकेंड की लड़ाई ने कर दिया फैसला...वायरल वीडियो

Jaguar vs Black Panther : इन दिनों सोशल मीडिया पर जैगुआर और ब्लैक पैंथर की भीषण लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों खूंखार जानवरों के बीच भीषण जंग हो रही है.

Jaguar vs Black Panther : इन दिनों सोशल मीडिया पर जैगुआर और ब्लैक पैंथर की भीषण लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों खूंखार जानवरों के बीच भीषण जंग हो रही है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jaguar vs Black Panthe

Jaguar vs Black Panthe Photograph: (Social Media)

Jaguar vs Black Panther : धरती पर बिल्ली की प्रजाति वाले जानवरों को दुनिया का सबसे खतरनाक जीव बताया जाता है. शेर और बाघ भी बिल्ली की ही खतरनाक प्रजाति माने जाते हैं. शेर और बाघ दोनों की ही ताकत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. यही वजह है कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. कई बार तो लोगों में इस बात को लेकर बहस हो जाती है कि एक प्रकृति के दो जानवरों में आखिर ताकतवर कौन है. लेकिन इस बात का अंदाजा तो तभी लगाया जा सकता है, जब दोनों में जंग छिड़ी हो और कोई एक जीत जाए. एक ऐसा ही सवाल लोगों के दिमाग में जैगुआर और ब्लैक पैंथर को लेकर भी रहता है. क्योंकि ये दोनों ही खूंखार जानवर हैं, बिल्ली की प्रजाति के हैं और दोनों की प्रकृति भी एक सी है. इसलिए दोनों की ताकत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल रहता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  क्या ट्रंप के टैरिफ का भारत पर नहीं होगा कोई असर? अगले 6 महीनों में और ज्यादा बढ़ेगा निर्यात

दोनों में होती है भयंकर लड़ाई

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जैगुआर और ब्लैक पैंथर की भीषण लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों खूंखार जानवरों के बीच भीषण जंग हो रही है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब मजे से देख रहे हैं. यूजर्स के बीच यह वीडियो न केवल पसंद किया जा रहा है, बल्कि खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो ब्लैक पैंथर एक जंगल में खड़े हैं, तभी घात लगाए बैठा जैगुआर एक ब्लैक पैंथर पर हमला बोल देता है. किसी भी खतरे अंजान ब्लैक पैंथर शुरुआत में तो कुछ समझ ही नहीं पाता और मार खा जाता है. लेकिन अगले ही पल वह संभल जाता है और जैगुआर पर पूरी ताकत से पलटवार करता है. इस बार पैंथर जैगुआर को बुरी तरह से पछाड़ देता है. अगले ही 10 सेकेंड के लिए दोनों में भयंकर जंग हो जाती है. यूजर्स इस फाइट को देखकर अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि आखिर दोनों में से ताकतवर कौन है. लेकिन लड़ाई के निर्णय में ब्लैक पैंथर की जीत होती है और जैगुआर को हार स्वीकार करनी पड़ती है.

यह खबर भी पढ़ें-  कोबरा नाग अंडा देते हुए पहली बार कैमरे में हुआ कैद, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

लड़ाई में कौन बनता है हीरो

इस तरह से दोनों की लड़ाई खत्म हो जाती है. इस तरह से लोगों के मन की जिज्ञासा भी खत्म हो जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल का अपना एक अलग कानून है. यह कानून ताकत और कमजोर के बीच चलता है. मतलब, जो ताकतवर होगा, वहीं जंगल पर राज करेगा. यही वजह है कि शेर को सबसे ताकतवर मानकर जंगल का राजा बनाया गया है. 

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News Jaguar and Black Panther Fight Jaguar and Black Panther Fight Video Jaguar vs Black Panther Video Jaguar vs Black Panther
Advertisment