/newsnation/media/media_files/2025/12/16/georgia-meloni-surprised-reaction-2025-12-16-14-26-16.jpg)
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हाल ही में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो से औपचारिक मुलाकात के दौरान उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने राष्ट्रपति की लंबी हाइट देखकर हैरानी जताई. यह मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार और कूटनीतिक थी, लेकिन मेलोनी की स्वाभाविक प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोजाम्बिक के राष्ट्रपति मेलोनी के सामने खड़े होते हैं, उनकी लंबी कद-काठी सबका ध्यान खींच लेती है. मेलोनी मुस्कुराते हुए ऊपर की ओर देखती हैं और हल्के अंदाज में चौंकती हुई नजर आती हैं. यह पल बेहद सहज और मानवीय लगा, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब शेयर किया.
🚨⚡️Georgia Meloni's reaction upon seeing the President of Mozambique.
— RussiaNews 🇷🇺 (@mog_russEN) December 15, 2025
Journalists were forced to squat and some of them to lie on their stomachs to capture a photo showing both within the same frame. pic.twitter.com/It7mzqvPBn
कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने इसे नेताओं के बीच एक सामान्य और आत्मीय पल कहा. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- सिर कटे सांप ने खुद पर किया हमला, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- 'आखिर ये कैसे हुआ'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us