मोजाम्बिक के राष्ट्रपति की लंबी हाइट देख हैरान हुईं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मेलोनी ने राष्ट्रपति को देख ऐसा रिएक्शन दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मेलोनी ने राष्ट्रपति को देख ऐसा रिएक्शन दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Georgia-Meloni-surprised-reaction

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हाल ही में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो से औपचारिक मुलाकात के दौरान उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने राष्ट्रपति की लंबी हाइट देखकर हैरानी जताई. यह मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार और कूटनीतिक थी, लेकिन मेलोनी की स्वाभाविक प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई.

Advertisment

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोजाम्बिक के राष्ट्रपति मेलोनी के सामने खड़े होते हैं, उनकी लंबी कद-काठी सबका ध्यान खींच लेती है. मेलोनी मुस्कुराते हुए ऊपर की ओर देखती हैं और हल्के अंदाज में चौंकती हुई नजर आती हैं. यह पल बेहद सहज और मानवीय लगा, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब शेयर किया.

कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने इसे नेताओं के बीच एक सामान्य और आत्मीय पल कहा. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- सिर कटे सांप ने खुद पर किया हमला, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- 'आखिर ये कैसे हुआ'

Viral News Georgia Meloni
Advertisment