अब पानी से चलेंगी कारें, शख्स ने प्रयोग कर किया दावा

ईरानी वैज्ञानिक अलाउद्दीन कासमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने एक ऐसी कार विकसित की है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं चलती है.

ईरानी वैज्ञानिक अलाउद्दीन कासमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने एक ऐसी कार विकसित की है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं चलती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral news

वायरल वीडियो Photograph: (X)

ईरान के वैज्ञानिक अलाउद्दीन कासेमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसी कार तैयार की है जो पेट्रोल या डीजल नहीं, बल्कि सिर्फ पानी से चलती है. इस चौंकाने वाले दावे ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

Advertisment

बागीचे की पाइप से टैंक भरते दिखे कासेमी

वीडियो में कासेमी एक सामान्य बागवानी की पाइप से अपनी कार का टैंक पानी से भरते हुए नजर आते हैं. उनके अनुसार, यह कार पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करती है और उसी से ऊर्जा उत्पन्न कर चलती है. उनका दावा है कि एक बार टैंक में 60 लीटर पानी भरने पर यह कार करीब 900 किलोमीटर तक चल सकती है या लगातार 10 घंटे ड्राइव की जा सकती है. वह भी बिना किसी बाहरी ऊर्जा स्रोत के. कासेमी का यह भी कहना है कि यह कार कोई प्रदूषण नहीं करती, क्योंकि इससे सिर्फ जल वाष्प (वॉटर वेपर) निकलता है। इसके चलते यह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है.

वैज्ञानिकों ने जताई आपत्ति

हालांकि, वैज्ञानिक समुदाय इस दावे को लेकर काफी संदेह में है. विशेषज्ञों का कहना है कि पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में तोड़ने की प्रक्रिया (इलेक्ट्रोलिसिस) में बहुत अधिक ऊर्जा लगती है. यह प्रक्रिया जितनी ऊर्जा उत्पन्न करती है, उससे अधिक खर्च कर देती है. ऐसे में यह दावा थर्मोडायनामिक्स के मूल नियमों के खिलाफ जाता है.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस आविष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोगों ने इसे क्रांतिकारी बताया, तो कुछ ने इसे फर्जी करार दिया. एक यूजर ने लिखा कि भगवान इन्हें बचाए, जबकि एक अन्य ने चिंता जताते हुए कहा कि अब ये आदमी जल्द ही गायब हो जाएगा. 

पहले भी हुए हैं ऐसे दावे

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने पानी से वाहन चलाने का दावा किया हो. इससे पहले एक भारतीय यूट्यूबर ने भी मोटरसाइकिल को पानी से चलाने की कोशिश की थी. उस वीडियो में उसने बाइक के टैंक में पानी डाला और कुछ कोशिशों के बाद बाइक कुछ दूर चली, हालांकि उस दावे की सच्चाई पर भी सवाल उठे थे. 

ये भी पढ़ें- इजरायल से युद्ध के बाद ईरान ने बढ़ाई अपनी ताकत, दो बैलिस्टिक मिसाइल हमले के लिए तैयार

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi car Viral Video Viral News
Advertisment