/newsnation/media/media_files/2025/06/17/k3Mq4rQpecNSGS4elMbX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां मिसाइलें केवल सैन्य ठिकानों पर नहीं, बल्कि मीडिया हाउसों को भी निशाना बना रही हैं. मंगलवार को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान के सरकारी न्यूज चैनल Islamic Republic of Iran News Network (IRINN) की महिला एंकर लाइव बुलेटिन पढ़ रही होती है, तभी अचानक जोरदार धमाका होता है. धमाका इतना तेज़ होता है कि पूरा न्यूज़ रूम हिल जाता है. एंकर को कुछ समझ नहीं आता और वह घबराकर कुर्सी छोड़कर भाग जाती है.
न्यूजरूम में मची भगदड़
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एयरस्ट्राइक के वक्त किस तरह न्यूज़ रूम में भगदड़ मच गई. कैमरे ऑन था, प्रसारण चालू था और तभी एक ज़ोरदार विस्फोट ने पूरे माहौल को बदल दिया. इस हमले की गूंज और स्टूडियो की दीवारों में आई दरारें इस बात का संकेत हैं कि हमला कितना करीब और खतरनाक था.
IRINN चैनल को बताया ‘प्रोपेगैंडा सेंटर’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने दावा किया है कि IRINN चैनल वर्षों से ‘प्रोपेगैंडा प्रसारण’ का अड्डा बना हुआ था, और इसलिए इसे वैध लक्ष्य माना गया. हालांकि ईरान सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह सीधा-सीधा प्रेस की आज़ादी पर हमला है.
क्या अब मीडिया भी जंग का हिस्सा बन गया है?
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है क्या अब पत्रकार और मीडिया संस्थान भी युद्ध का हिस्सा बनते जा रहे हैं? युद्ध केवल सैनिकों और हथियारों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसकी आंच न्यूज़ स्टूडियो तक पहुंच गई है. ईरान ने फिलहाल इस हमले में जान-माल की क्षति को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन घटना ने दुनिया भर के पत्रकारों को हिला कर रख दिया है.
Watch: Israeli strikes at Iran state broadcaster Islamic Republic of Iran News Network (IRINN) during live news cast as anchor takes cover. pic.twitter.com/Moc94wWzzB
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 16, 2025
ये भी पढ़ें- ईरान और इजरायल के बीच अगर जंग लंबी खिची तो कैसे रहेंगे हालात? भारत समेत पूरी दुनिया इन मुद्दों पर फंसी