New Update
/newsnation/media/media_files/GJYKHsSdhorvvtvT11hw.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर, जो अपनी खूबसूरती और अद्वितीय रंग-बिरंगे पंखों के लिए प्रसिद्ध है. हाल ही में एक बेहद अमानवीय और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घायल मोर को सड़क के बीच बेसुध हालत में पड़ा हुआ देखा जा सकता है. दुखद बात यह है कि न केवल इस पक्षी की मदद करने के बजाय, लोग इसके कीमती पंखों को नोचने और छीनने में लगे हुए हैं.
वीडियो में साफ़ दिखता है कि मोर गंभीर रूप से घायल है और उसे तत्काल चिकित्सा की जरूरत है. मगर लोग, जिनसे उम्मीद की जाती है कि वे घायल पक्षी को बचाने में मदद करेंगे, उसकी पंखों को लेकर भागते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो न केवल इंसानियत की कमी दिखाता है, बल्कि हमारे समाज में बढ़ती संवेदनहीनता को भी उजागर करता है.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग शख्स पर सांड का खतरनाक हमला, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल!
मोर को भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान प्राप्त है. यह पक्षी न केवल हमारी परंपराओं का हिस्सा है, बल्कि राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते इसके प्रति संरक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है. फिर भी, यह वीडियो यह सवाल उठाता है कि क्या हम सच में इस पक्षी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं?
National Bird 😟
— Dr. Anita Vladivoski (@anitavladivoski) September 12, 2024
जाहिल लोग pic.twitter.com/ofnOU06b7m
इस घटना ने वन्यजीव और पर्यावरण प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और घायल मोर को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करने की अपील कर रहे हैं. मोर को भारतीय कानून के तहत संरक्षित पक्षी माना जाता है और इसकी हत्या, चोट पहुंचाना या इसके पंखों को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है. ऐसे में यह घटना न केवल कानूनी दृष्टिकोण से गंभीर है, बल्कि हमारी नैतिकता पर भी सवाल खड़े करती है.