New Update
/newsnation/media/media_files/eCE4FUgDMpEmg7epdnjF.jpg)
वायरल वीडियो (YT\NOMAD)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (YT\NOMAD)
चीन के बारे में अक्सर यह धारणा बनी रहती है कि वह तकनीकी और सुविधाओं के मामले में काफी आगे है. वहां की ट्रेनें, रेलवे स्टेशन और यात्री सेवाओं को लेकर हम भारत में अक्सर सोचते हैं कि वे काफी उच्च स्तर की होंगी. लेकिन हाल ही में एक भारतीय यूट्यूबर ने चीन के रेलवे सफर के शेयर अनुभव करते हुए कुछ ऐसा बताया जिसने इस धारणा को चुनौती दी है.
इस यूट्यूबर ने चीन की 'जनरल क्लास' का अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह भारतीय 'जनरल क्लास' से काफी हद तक मेल खाती है. खास फर्क केवल इतना है कि चीन की 'जनरल क्लास' में एसी और ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं, जबकि भारत की जनरल क्लास में ये सुविधाएं नहीं मिलतीं.
वीडियो में यह भी दिखाया गया कि लोग चीन की जनरल क्लास में भी बिल्कुल उसी तरह सफर कर रहे थे जैसे भारतीय ट्रेन की जनरल क्लास में देखा जाता है. यात्रियों को ट्रेन के गलियारों में बैठे हुए देखा गया, कुछ लोग तो बाहर के इलाकों में भी बैठे हुए नजर आए, खासकर शौचालयों के पास, जैसा कि आप भारत में भी देखते हैं.
ये भी पढ़ें- रेलवे को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश, गुजरात से मामला सामने आया
यूट्यूबर ने बताया कि यात्रियों ने अपने साथ छोटे-छोटे बाल्टियां, पानी के बर्तन और यहां तक कि अपनी कुर्सियां भी साथ लाईं. यात्रियों का बैठने का तरीका भी भारतीय ट्रेनों की तरह ही नजर आया, जहां लोगों के पास जगह की कमी होती है और वे जैसे-तैसे सफर को पूरा करते हैं. यह नजारा देखकर यूट्यूबर को महसूस हुआ कि सुविधाओं और तकनीकी उन्नति के बावजूद भी कुछ चीजें जमीनी स्तर पर वैसी ही हैं, जैसी भारत में हैं.
Indian YouTuber finds the Chinese General Class similar to the Indian General Class. The only difference is that these have AC & Automatic Doors.
— Gems of Engineering (@gemsofbabus_) September 20, 2024
People are sitting outside the washroom and traveling with buckets and their chairs. 🤷🏽♂️pic.twitter.com/KgpA9D1LeO
ये भी पढ़ें- ऐसा हुआ हादसा...स्कूटी समेत पिलर में फंस गई युवती, सामने आया हिला देने वाला वीडियो!
चीन की ट्रेन की जनरल क्लास में एसी और ऑटोमेटिक दरवाजे जरूर थे, जो भारत की जनरल क्लास से थोड़ा अलग बनाते हैं, लेकिन बाकी चीजें काफी समान हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद, कई लोगों ने इस पर कमेंट्स की और अपने-अपने अनुभव शेयर किए. कुछ लोगों ने इसे हास्यास्पद माना तो कुछ ने इसे वास्तविकता बताया. एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि चीन की लोकल ट्रेनों की स्थिती ऐसी है?एक यूजर ने लिखा कि चलिए कम से कम सच तो लोगों के सामने आया.