/newsnation/media/media_files/2026/01/24/viral-video-indian-first-ac-coach-2026-01-24-21-41-45.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@PritamB4349)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. वीडियो में एक शख्स फर्स्ट एसी कोच के अंदर खड़े होकर गली के दरवाजे की स्थिति दिखाता है. जैसे ही वह दरवाजा खोलता है, सामने ट्रेन का कोच मेन गेट दिखाई देता है. शख्स का कहना है कि अगर कोई यात्री बिना देखे दरवाजा खोले तो वह सीधे ट्रेन से नीचे गिर सकता है, जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में नजर आता है कि फर्स्ट एसी कोच के अंदर गली का दरवाजा और ट्रेन का मुख्य गेट बेहद पास-पास हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स इसे खतरनाक बताते हुए कहता है कि यह डिजाइन यात्रियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. उसका दावा है कि खासकर रात के समय या जल्दबाजी में यह स्थिति किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर यह सच है तो इतनी बड़ी खामी फर्स्ट एसी जैसे प्रीमियम कोच में कैसे हो सकती है. कुछ यूजर्स ने इसे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए रेलवे से जांच की मांग की है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो को बिना पूरी जानकारी के वायरल किया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
फर्स्ट एसी कोच को आमतौर पर सबसे सुरक्षित और आरामदायक माना जाता है. ऐसे में इस तरह का दावा सामने आना यात्रियों की चिंता बढ़ा रहा है. अगर गली का दरवाजा खोलते ही सामने ट्रेन का मेन गेट आ जाता है, तो यह सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा करता है. हालांकि, यह भी संभव है कि वीडियो किसी विशेष परिस्थिति या पुराने कोच का हो.
Pay a higher fare for First AC. Still, if such a gross negligence occurs, who is responsible? pic.twitter.com/mXtD6FNCam
— Pritam Official-ASP (@PritamB4349) January 24, 2026
आधिकारिक पुष्टि नहीं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल Indian Railways की ओर से इस वीडियो या दावे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- लैपटॉप के लिए आने वाले Webcam दे सकते हैं हाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मीटिंग का अनुभव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us