आर्मी के जवानों ने भी गाया Kirish Ka Gaana, रिपब्लिक डे परेड की प्रेक्टिस से सामने आया VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा किरिस का गाना अब तो इंडियन आर्मी के जवानों ने भी गा दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा किरिस का गाना अब तो इंडियन आर्मी के जवानों ने भी गा दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indian Army Soldiers sings Kirish Ka Gaana at Republic Day Parade Practice

Indian Army Soldiers

सोशल मीडिया पर किरिस का गाना तो आपने भी जरूर सुना होगा. गाना झारखंड के रहने वाले पिंटू प्रसाद ने गाया. ये गाना मूल रूप से ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का है. इस गाने का क्रेज का आलम देखिए कि अनुशासित और नियमों का सख्ती से पालन करने वाली भारतीय सेना भी इसकी दीवानी हो गई है. 

Advertisment

कर्तव्य पथ हो रही परेड

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान, भारतीय सेना के जवानों ने दिल ना दिया का गाना गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही असम रेजिमेंट के जवानों द्वारा गया बदलूराम का बदन गाना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ऐसे सेना ने गयाा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना

वीडियो 20 जनवरी का है. सुबह के वक्त सेना के जवान परेड की रिहर्सल कर रहे थे. जवान प्रैक्टिस करके थक चुके थे, जिस वजह से डीआई (ड्रिल इंस्ट्रक्टर) ने सोचा कि थोड़ी देर इन्हें रिलैक्स करवा दें. डीआई ही जवानों को ड्रिल सिखाते हैं. वे स्वभाव के बहुत कड़क होते हैं. रिहर्सल के दौरान उन्होंने जवानों से मूड रिलैक्स करने के लिए गाना गाने को कहा, जिसके बाद जवानों ने इंटरनेट पर वायरल हो रहा गाना शुरू कर दिया.  

सेना के गाने को मिल रहा खूब प्यार 

इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है, लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं. 

77वें गणतंत्र दिवस परेड में ये होंगे मुख्य अतिथि

26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा (António Costa) और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में देशभर से करीब 10 हजार विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में सेना की विभिन्न रेजिमेंट, एनसीसी और एनएसएस के जवान परेड करेंगे. आर्मी के बैंड्स विशेष प्रस्तुति देंगे.

indian-army Republic Day
Advertisment